कानून व्यवस्था

विधानसभा चुनाव; बीयर एवं देसी दारु के साथ पकडाए पडोसी राज्य के तीन आरोपी, एक फरार

0 उड़ीसा आबकारी विभाग तथा आबकारी विभाग गरियाबंद की संयुक्त कार्यवाही

गरियाबंद, आयुक्त महादेव कावरे के आदेशानुसार उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता रायपुर अनिमेष नेताम के  निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी  गरियाबंद ए के सिंह के मार्गदर्शन मे गत दिवस हुए इंटर स्टेट मीटिंग में किए गए निर्णय अनुसार छत्तीसगढ़ आबकारी और उड़ीसा आबकारी, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के समय बॉर्डर के क्षेत्र में संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही की गई। बॉर्डर के वृत्त प्रभारी को प्राप्त शिकायत और मुखबिर सूचना के आधार आज 11 नवंबर 2023 को उड़ीसा के जिला कालाहांडी के सब इंस्पेक्टर के साथ संयुक्त कार्यवाही कर अमृत सोनवानी पिता प्रहलाद सोमानी साकिन सेमला थाना धरमगढ़ के  मकान से 80 पाउच में भरा 14 लीटर देसी महुआ शराब उड़ीसा निर्मित तथा अभिलाष पिता लक्ष्मण साकिन बहरागोड़ा थाना धरमगढ़ के मकान से 18 नग बियर 9 लीटर किंगफिशर बियर जप्त किया गया।

उड़ीसा आबकारी द्वारा कार्रवाई कर जिला नुआपाड़ा के सीनापाली उप निरीक्षक के साथ मिलकर ग्राम कुसुमजोर में जुगराज रावत पिता गुरु बारू रावत  के मकान से 13 नग किंगफिशर बियर मात्र 6.50 लीटर जप्त किया गया और उड़ीसा आबकारी के द्वारा विधिवत कार्रवाई की गई अंत में छत्तीसगढ़ में संयुक्त टीम द्वारा बॉर्डर के पास ग्राम कैटपदर में लावारिस स्थिति में 140 नग उड़ीसा निर्मित देसी कच्ची शराब कुल मात्रा 28 बल्क लीटर जप्त किया गया। आरोपी की पताशाजी करने पर कुछ पता नहीं चला। अतः अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2011 की धारा 34(2), 36 और के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया उपरोक्त कार्रवाई में धरमगढ़ उप निरीक्षक अजय नायक तथा सीनापाली उप निरीक्षक श्रीमती संचला पाढ़ी की टीम तथा देवभोग उप निरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव के साथ आबकारी आरक्षक रविंद्र चौधरी, पीतांबर चौधरी एवं वाहन चालक गोवर्धन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

वृत्त राजीम में ग्राम जोगीडीपा में लावारिस स्थिति में 50 बल्क लीटर महुआ कच्ची शराब जंगल में जप्त किया गया तथा आरोपी की पतासाजी किया गया । कुछ पता नहीं चलने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 34(2) का प्रकरण कायम किया गया उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक कन्हैया लाल कुर्रे एवं टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button