Uncategorized
रोजगार कार्यालय में उमड़ा युवाओं का हुजूम; एक अप्रैल से प्रतिमाह मिलेगा 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता
रायपुर, राजधानी के रोजगार कार्यालय में युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। अवसर था, नौकरी हासिल करने का। दरअसल, दो एजेंसियों द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया था। इसे लेकर युवाओं में काफी उत्साह था। वे अपनी पढ़ाई और अन्य गतिविधियों से जुड़े सारे दस्तावेज लेकर यहां पहुंचे थे।
डामिनोज और कारोहम एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अकाउंटेंट्स और गेस्ट डिलाइट एसोसिएट्स के विभिन्ना पदों पर भर्ती के लिए पंजीयन कराने के लिए युवा कतार में लगे रहे। डोमिनोज कंपनी द्वारा प्रशिक्षण के पहले ही दिन से वेतन और हर दो माह में प्रमोशन के दिए गए प्रस्ताव ने युवाओं को आकर्षित किया। रायपुर जिले के लगभग 250 युवाओं ने पंजीयन कराया। अगले चरण में एजेंसियों उन्हें शार्टलिस्ट कर परीक्षा लेंगी।