POLITICS; महासमुंद लोकसभा की तैयारी बैठक में कार्यकर्त्ताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने की बनी रणनीति
महासमुंद, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी बैठक यहां भाजपा कार्यालय में आज सांसद चुन्नीलाल साहू की मौजूदगी में हुई ! बैठक में नए दावेदारों पर चर्चा के साथ भाजपा के गांव चलो अभियान की रणनीति बनाई गई। महासमुंद लोक सभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी को भी दावेदार माना जा रहा है।
बैठक में मुख्य रूप से महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी जिला के अध्यक्षगण, विधायकगण, पूर्व सांसदगण, पूर्व विधायकगण, प्रदेश के पदाधिकारीगण, ज़िला एवं विधानसभा के प्रभारीगण, सभी विधानसभा के संयोजकगण, ज़िला के महामंत्रीगण, कार्यक्रमों के ज़िला संयोजक सहित भाजपा के पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए ।
बैठक में हमारे पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल , संगठन महामंत्री पवन साय , बस्तर क्लस्टर के प्रभारी पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर , सांसद चुन्नीलाल साहू , लोकसभा के प्रभारी मोतीलाल साहू ने चुनावी रणनीति से लेकर पार्टी के कार्यक्रमों को प्रत्येक बुथों तक पहुँचाने के लिए मार्गदर्शन दिये।