RMC;डोर टू डोर कचरा संग्रहण बंद,दिल्ली एमएसडब्ल्यू. साल्युसंस लिमिटेड को नोटिस, ठेका निरस्त करने हिदायत
रायपुर, नगर निगम ने डोर टू डोर कचरा कलेक्सन कार्य बंद किये जाने को लेकर दिल्ली एम.एस. डब्ल्यू साल्युसन्स लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड को नोटिस देकर 24 घंटे में जवाब देने एवं घरों तथा वाणिज्यिक संस्थान से कूड़ा एकत्रिकरण कार्य प्रतिदिन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए है। कल नगर निगम रायपुर की स्वच्छ भारत मिशन शाखा की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि कंपनी द्वारा एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कारित अनुबंध 22.02.2018 के अनुसार नगर पालिक निगम, रायपुर क्षेत्रांतर्गत डोर टू डोर कलेक्शन एवं प्रसंस्करण तथा निपटान का कार्य किया जा रहा हैं। उक्त कार्य भारत सरकार द्वारा जारी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अंतर्गत किया जा रहा है। इस कार्य हेतु नगर पालिक निगम, रायपुर की ओर से इस कंपनी को अधिकृत किया गया है।
कल 22 मई 2024 को दलदल सिवनी पार्किंग यार्ड से निकलने वाली गाड़ियां सुबह पार्किंग यार्ड से कार्य पर नहीं निकली हैं। सूचना प्राप्त होने पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन गाड़ियों के चालक तथा हेल्पर कुछ मांग को लेकर कार्य नहीं कर रहे हैं तथा पार्किंग यार्ड के बाहर समूह में एकत्रित होकर हड़ताल में होने की बात कह रहे है। अनुबंध के पार्ट में कंडिका 2 अनुसार निगम क्षेत्रांतर्गत आवासीय एवं गैर आवासीय एक को से प्रतिदिन कूड़ा एकत्रित किया जाना है। अनुबंध के शेड्यूल 14 ए (1) अनुसार प्रतिदिन कूड़े का एकत्रिकरण सर्विस लेबल अनुसार किया जाना है। इस प्रकार नियमित प्रतिदिन कूडा एकत्रिकरण कार्य नही करने पर अनुबंध की कंडिका 9.1 (ए) (प्प्प्) अनुसार कांट्रेक्टर इवेंट डिफाल्ट की स्थिति निर्मित हो सकती है।
सफाई ठेकेदार का ठेका तत्काल निरस्त करने के निर्देश
नगर निगम आयुक्त ने कल सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया एवं वार्ड 60 में तरूण बाजार नाला की लचर सफाई पर नाराजगी व्यक्त कर सफाई ठेकेदार का ठेका तत्काल निरस्त करने के निर्देष दिये। स्वच्छता निरीक्षक एवं सुपरवाईजर को कारण बताओ नोटिस देने कहा गया है। डस्टबीन न रखने व गंदगी फैलाने वालो पर जुर्माना के निर्देश दिये गए है। नगर निगम रायपुर क्षेत्र के वर्षा पूर्व नालों, नालियों की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण आज अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता स्वास्थ्य अधिकारी डा. तृप्ति पाणिग्रही की उपस्थिति में किया गया । इस दौरान नगर निगम जोन 6 के चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 के तहत तरूण बाजार नाले की सफाई की लचर स्थिति को देखकर इसे लेकर गहन नाराजगी व्यक्त की । यहां ठेका सफाई कर्मचारियों की निर्धारित 35 की संख्या के स्थान पर 17 सफाई ठेका कर्मी उपस्थित मिले। यहां उल्लेखनीय है कि विगत 21 मई को भी वहां निर्धारित 35 के स्थान पर मात्र 22 ठेका सफाई कर्मचारी कार्य पर उपस्थित मिले थे।
नालों के किनारे ठेलों और अवैध दुकानों को हटाने हरेक मंगलवार एवं शुक्रवार को अभियान
आयुक्त ने नालों के बीच एवं नालों के किनारे स्थित ठेलो एवं अवैध दुकानों को हटाने के लिये नगर निवेश विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले को सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को अभियान चलाने एवं नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणिग्रही के नेतृत्व में गंदगी फैलाने वालो पर लगातार जुर्माना किये जाने की कार्यवाही सफाई व्यवस्था का सुदृढ संचालन करने की दृष्टि से किये जाने निर्देश दिये है। डस्टबीन न रखने वाले एवं गदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना की कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
ReplyForwardAdd reaction |