कानून व्यवस्था

FRAUD;छात्र ने Fake ट्रेडिंग कंपनी बनाकर लोगों से की करोंड़ो की ठगी, दिल्ली से गिरफ्तार

 रायपुर, शेयर ट्रेडिंग के नाम से 2.92 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले आरोपित अंकित कुमार सिंह (19) को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपित जेजे कैंप तिगड़ी साउथ दिल्ली का रहने वाला है। आरोपित से जब्त बैंक खातों में अलग-अलग राज्यों के कुल 50 से अधिक पुलिस थानों/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है। वह पूर्व में जेल भी जा चुका है।

शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम पर ठगी

प्रार्थी प्रोफेसर डॉ. डी. सुनील निवासी अशोका रतन पंडरी रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से 2.92 करोड़ रुपये की ठगी होने की रिपोर्ट थाना पंडरी में दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त अपराध की विवेचना रेंज साइबर थाना, रेंज रायपुर को सौंपी गई थी। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिया गया। जांच में उपयोग किए जा रहे बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त की गई। दिल्ली निवासी आरोपित अंकित सिंह द्वारा पता बदल कर फर्जी कंपनी बनाकर कर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने अन्य साथी की सहायता से उक्त बैंक खातों में प्रार्थी से रकम जमा करवाए गए थे। उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

बीकाम का है छात्र

अंकित सिंह बीकाम का छात्र है। इसके ग्रुप में चार अन्य साथी हैं। इसका काम अलग-अलग बैंक खाते उपलब्ध करवाना और उसमें पैस ट्रांसफर करवाना है। आरोपित खाता उपलब्ध करवाने के लिए नाबालिगों को भी उपयोग कर रहे हैं। इसके बदले में इन्हें पैसे दिए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button