Uncategorized

RMC;सभापति सूर्यकांत ने ऑक्सीजोन में गैर जरुरी कार्यों पर जताई नाराजगी,गाइड लाईन के अनुरूप काम करने की सफाई दी

रायपुर, नगर निगम के सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने ऑक्सीजोन में गैर जरुरी कार्यों पर नाराजगी जताई.अफसरों ने सफाई दी कि राज्य शासन की गाइड लाईन के अनुरूप पेड़ों को चारों ओर घेरने का काम किया जा रहा है. इससे सुंदरता बढेगी.पेडों को नुकसान नहीं होगा.

सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने आज कलेक्टर कार्यालय के सामने ऑक्सीजोन उद्यान का निरीक्षण किया.जहां-तहां अनावश्यक निर्माण कार्य कराने, उद्यान में जगह जगह कांक्रीटीकरण कराने पर भी असंतोष जाहिर किया गया. सभापति ने ऑक्सीजोन उद्यान में पेड़ों को चारों ओर घेरने कराये जा रहे कार्यों की प्रगति का अवलोकन भी किया.

मुख्य अभियंता यूके.धलेन्द्र,अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर ने सफाई देते हुए बताया कि उद्यान परिसर में पेड़ों को चारों ओर से घेरने से सम्बंधित कार्यों को छत्तीसगढ़ शासन की गाइड लाईन के अनुरूप करवाया जा रहा है. पेड़ों को चारों ओर से घेरने के कार्यों में गाइड लाईन का व्यवहारिक पालन किया जा रहा है. रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में कहीं पर भी राज्य शासन की गाइड लाईन का उल्लंघन नहीं किया गया है. गाइड लाईन के पूर्ण व्यवहारिक पालन हेतु सतत मॉनिटरिंग नगर निगम के पर्यावरण और उद्यानिकी विभाग के माध्यम से की जा रही है. 

नालों का निरीक्षण

सभापति सूर्यकान्त राठौड़ और आयुक्त विश्वदीप ने नगर निगम जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आरके. डोंगरे की उपस्थिति में नगर निगम जोन 2 के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डब्ल्यूआरएस. कॉलोनी नाला, रमण मन्दिर वार्ड के चूनाभट्टी में खारून विहार नाला, स्टेशन रोड में सत्कार होटल के पास नाला, मौदहापारा में चारमुँहा नाला का स्थल निरीक्षण किया. आयुक्त ने निगम जोन 2 क्षेत्र के सभी नालों की तले तक अच्छी तरह सफाई सतत मॉनिटरिंग करते हुए करवाकर गन्दे पानी की सुगम निकासी व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने जोन क्षेत्र के नालों का सर्वे करवाकर टूटे – फूटे नालों को शीघ्र व्यवस्थित करने कार्य हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैँ.

अवैध निर्माण तोड़ने के निर्देश

सभापति सूर्यकान्त राठौड़ और आयुक्त विश्वदीप ने निरीक्षण के दौरान पिथालिया काम्प्लेक्स के पीछे किये गए बिना अनुमति अतिरिक्त अवैध निर्माण को तोड़ने शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश जोन 2 जोन कमिश्नर को दिए हैँ. जयस्तम्भ चौक के पास बारिश में जल भराव की समस्या को दूर करने जयस्तम्भ के पास एक नया नाला बनाने शीघ्र प्रस्ताव देने के निर्देश सभापति और आयुक्त ने दिए हैँ. इस दौरान मुख्य अभियंता यूके. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, उप अभियंता आशुतोष पाण्डेय उपस्थिति थे।

Related Articles

Back to top button