राज्यशासन

RDA;सरचार्ज राशि का भुगतान अब 30 जून तक,निरस्त फ्लैट्स का होगा बहालीकरण, कल से होगा सर्वेक्षण

सरचार्ज

0 आरडीए अध्यक्ष नंदकुमार साहू की पहली संचालक मंडल की बैठक में जनता को मिली राहत

रायपुर, रायपुर विकास प्राधिकरण में इस माह अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद नंदकुमार साहू ने आज पहली बैठक संचालक मंडल की बैठक में जनहित में दो फैसले लिए। पहले फैसले में प्राधिकरण व्दारा सरचार्ज राशि में 31 मार्च 2025 तक दी गई सरचार्ज में छूट की अवधि को बढ़ाकर 30 जून 2025 कर दिया है। वहीं दूसरे लोकहित के निर्णय में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना हीरापुर,सरोना, रायपुरा और बोरियखुर्द योजना में पूर्व में निरस्त किए गए फ्लैट्स को आवंटितियों की मांग पर बकाया राशि पर 12 प्रतिशत ब्याज सहित राशि का भुगतान किए जाने पर फ्लैट्स का आवंटन पुर्नबहाल कर दिया जाएगा।
आरडीए अध्यक्ष नंदकुमार साहू की अध्यक्षता में प्राधिकरण कार्यालय में हुई पहली संचालक मंडल की बैठक में नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा व्दारा प्रस्तुत जनहित में दोनों प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया। कुछ समय पूर्व आवंटित फ्लैट्स के मामले में यह निर्णय लिया गया कि पंजीयन कराकर राशि किस्त जमा नहीं करने वाले लोगों के आवंटित फ्लैट्स को रद्द कर उसे विज्ञापन के माध्यम से विक्रय किया जाए। इसमें कौशल्या माता विहार (कमल विहार) योजना में 118 फ्लैट्स और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 102 फ्लैट्स का पुनःआवंटन किया जाएगा।

*आवंटितियों को सरचार्ज राशि में 2.62 करोड़ रुपए का लाभ मिला*
सरचार्ज की छूट में प्राधिकरण की पुरानी योजनाओं के आवासीय और व्यवासायिक संपत्तियों के अतिरिक्त कौश्ल्यामाता विहार योजना, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा तथा बोरियाखुर्द योजना के प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के अंतर्गत निर्मित फ्लैट्स व ईड्ब्लूएस रोहाऊस मकानों के लिए सरचार्ज राशि में पूर्व में दी गई छूट की अवधि अब 30 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है। इसमें आवासीय में 50 प्रतिशत और व्यवासिक में 30 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। संचालक मंडल की बैठक में बताया गया कि पूर्व में प्राधिकरण की कुल बकाया राशि रुपए 175 करोड़ लिया जाना था जिसमें सरचार्ज की राशि रुपए 41 करोड रुपए शमिल थी। इसमें 20 नवंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक प्राधिकरण को कुल 31.82 करोड़ रुपए की आय हुई, जिसमें आवंटितियों को 2.62 करोड़ रुपए सरचार्ज राशि की छूट का लाभ आवंटितियों को मिला।

*बोरियाखुर्द फ्लैट्स में अवैध रुप से काबिजों को हटाया जाएगा*
संचालक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान में बोरियाखुर्द योजना के फ्लैट्स में अवैध रुप से रह रहे निवास कर रहे लोगों की जांच कर उन्हें हटा जाएगा। इस हेतु कल से प्राधिकरण की दो टीमें डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना बोरियाखुर्द के फ्लैटस का स्रर्वेक्षण प्रारंभ करेगी। इसमें राजस्व, तकनीकी और पुलिस की टीम भी शामिल होगी जो 4 मई तक सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लेगी।  
*फ्लैट्स रखरखाव के समुचित प्रबंधन हेतु बनेगी कमेटी*
प्राधिकरण संचालक मंडल ने यह भी निर्णय लिया गया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में रखरखाव का प्रबंधन कैसे किया जाए इसके अध्ययन के लिए एक समिति बनाई जाए, जो इस संबंध में अध्ययन कर समुचित निदान के उपाय सुझाएगी।

Related Articles

Back to top button