राज्यशासन

EXAM; प्रयास के 13 बच्चों ने मेरिट में बनाया स्थान,10वीं बोर्ड के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

प्रायास

रायपुर, माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के 10वीं बोर्ड के घोषित परीक्षा परिणामों में प्रयास के 13 बच्चों का मेरिट में आना एक बड़ी उपलब्धि है। 10वीं बोर्ड का ओवरऑल परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा है, इसमें 98.35 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें किसी का लक्ष्य आईएएस बनने का है, तो कोई आईपीएस बनना चाहता है कोई डॉक्टर तो कोई इंजींनियर, तो कोई सीए बनना चाहता है।

10वीं के टॉप 10 में 13 विद्यार्थी

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में प्रयास के 13 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया है। मेरिट में आने वाले छात्रों में सर्वाधिक छात्र प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, गुढ़ियारी, रायपुर से हैं। यहां की पांच छात्राओं खुशबू सेन ने 8वां, महक चंद्रवंशी ने 9वां, अंजली साहू, नेहा चक्रधारी एवं काव्या वर्मा ने मेरिट में 10वां स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार प्रयास संयुक्त आवासीय विद्यालय, कांकेर के जतिन नरेटी ने 5वां, डेविड गावडे ने 6वां, प्रयास, अंबिकापुर कीे खशबू बारिक एवं दिया चौहान 10वां-10वां, जबकि प्रयास, दुर्ग के बिटटू कुशवाहा ने 9वां, प्रयास, कोरबा की कु. डिम्पल ने 10वां, प्रयास, जशपुर कीे स्तुती पांडे ने 8वां एवं प्रयास, बालोद की भूमिका साहू ने 10वां, इस प्रकार कुल 13 विद्यार्थियों ने टॉप टेन में जगह बनाकर विद्यालय एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है।

Related Articles

Back to top button