NAXALITE; नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की हत्या की, साल भर में कांग्रेस नेताओं की तीसरी हत्या
काग्रेस कार्यकर्त्ता

जगदलपुर, बस्तर के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत का खेल खेला है। उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सात माह पहले उनके बडे भाई की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। साल भर में कांग्रेस नेताओं की यह तीसरी हत्या है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने इस खूनी वारदात को रविवार देर रात अंजाम दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी को घर से ले जाकर धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। हत्या से इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नक्सलियों द्वारा हत्या किए जानें की फिलहाल पुलिस ने पुष्टि नही की गई है। घटना स्थल पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
बीते 24 अक्टूबर 2024 में मृतक नागा भंडारी के बड़े भाई तिरुपति भंडारी को ग्राम उसूर के पास दिनदहाड़े नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा था। सात माह पहले बीजापुर जिले में उसूर ब्लॉक के कांग्रेस उपाध्यक्ष तिरूपति भंडारी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी । बताया जा रहा है कि तिरूपति भंडारी उसूर के सोसाइटी (राशन दुकान) में कुछ काम से गए थे, तभी चाकू और धारदार हथियारों से वार किया। मामला उसूर थाना क्षेत्र का है।
साल भर पहले दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने कांग्रेस नेता और पूर्व जनपद सदस्य जोगा पोड़ियाम की हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने CAF कैंप से करीब 500 मीटर की दूरी पर धारदार हथियार से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया।