
रायपुर, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने भाजपा के गढ़ गुजरात और पंजाब में हुए चुनाव पर आम आदमी पार्टी की जीत पर वहां की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस जीत से आम आदमी पार्टी को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि 4 राज्यो में हुए 5 विधानसभा सीटो के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने 2 पर शानदार जीत हासिल की है। पंजाब की लुधियाना वेस्ट एवं गुजरात की विसा वदर विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है जिससे पूरे देश मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशियों की लहर देखी जा रही है।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य कांकेर, देवलाल नारेटी ने कहा कि 5 सीटों के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 3 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे जिसमें 2 पर शानदार जीत हासिल की है जिसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुजरात मे हमने चुनाव जीता है ये आने वाले गुजरात के लिए शुभ संकेत है। प्रदेश महासचिव वदूद आलम ने कहा कि इस जीत से साबित भी कर दिया कि भाजपा से अब गुजरात की जनता उब चुकी है अब जनता आम आदमी पार्टी की बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवा ,मुफ्त बिजली, पानी और जनता के प्रति समर्पित कार्य से प्रभावित हो रही है।
कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने कहा है कि दिल्ली, पंजाब, गुजरात, छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश, बिहार, कश्मीर में आम जनता आप पार्टी व केजरीवाल की नीतियों के लिए परिवर्तन चाह रही है। आज भी देश को शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, मुफ्त बिजली पानी इलाज की आवश्यकता है।