राज्यशासन

TRANSFER;राजधानी रायपुर में बरसों से जमे 20 राजस्व निरीक्षकों का तबादला

रजस्व निरीक्षक

 रायपुर, लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थ 58 राजस्व निरीक्षकों का तबादला किया गया है। केवल राजधानी रायपुर में बरसों से जमे 20 से ज्यादा रजस्व निरीक्षकों को बस्तर समेतअन्यत्र जिलों में भेजा गया है। भू-अभिलेख कार्यालय के प्राय: सभी राजस्व निरीक्षकों को हटा दिया गया है। जो लम्बे समय से यहां तैनात थे। भारतमाला परियोजना के अलावा राजधानी में जमीन संबंधी गडबडियों में भू-अभिलेख दफ्तर के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मानी जाती रही है। इस तबादले को भी इसी से जोडकर देखा जा रहा है। वैसे महासमुंद, बालौद, कोंडागांव,मुंगेली जिले से भी व्यापक तबादले किए गये है।

बहरहाल ये तबादला आदेश त्रिलोचन पवार अवर सचिव राज्स एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा और यदि यदि संबंधित कर्मचारी स्थानांतरण आदेश से व्यथित हो, तो वह आदेश जारी होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर शासन द्वारा गठित वरिष्ठ सचिव समिति के समक्ष संयोजक एवं सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है

 

क्र.सं.नामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापनाआधार
1किशोर कुमार वर्मारायपुरदुर्गप्रशासकीय
2प्रतिमा पटलेबालोदरायपुरस्वैच्छिक
3प्रदीप कुमार सोनीगरियाबंदकोरबास्वैच्छिक
4विकास कौशिककोरबाबिलासपुरस्वैच्छिक
5पोवन प्रकाश बघेलमहासमुंद (पिथौरा)रायपुरप्रशासकीय
6संनारायण ध्रुवसारंगढ़-बिलाईगढ़बलौदाबाजार-भाटापारास्वैच्छिक
7कमल नारायण भुआर्यबालोददुर्गप्रशासकीय
8कन्हैया प्रसाद साहाबालोददुर्गस्वैच्छिक
9पुष्पराज वर्मारायपुरमनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरप्रशासकीय
10शिवशंकर ठाकुरबलौदाबाजार-भाटापारामहासमुंदस्वैच्छिक
11चित्सेन निरालाबलौदाबाजार-भाटापारादंतेवाड़ाप्रशासकीय
12विधान व्यापारीरायपुरनारायणपुरप्रशासकीय
13बृजेश कुमार देवांगनरायपुरराजनांदगांवस्वैच्छिक
14गुमान दीवानकोंडागांवसुकमाप्रशासकीय
15रामलाल नेतामकोंडागांवकोरबाप्रशासकीय
16रामनाथ नेतामकोंडागांवजशपुरप्रशासकीय
17नागेश्वर सिंहरायपुरकोंडागांवप्रशासकीय
18सतीश मिश्रारायपुरनवा रायपुर अटल नगरप्रशासकीय
19विमल कुमार भगतकोरबासरगुजाप्रशासकीय
20ई. राकेशदुर्गमोहला-मानपुर-अं.चौकीप्रशासकीय
21शीतल दासदुर्गकोरियाप्रशासकीय
22विजय कुमार शर्माजांजगीर-चांपाक्षेत्रीय उपायुक्त कार्यालय, बिलासपुरस्वैच्छिक
23पंकज तिवारीबलरामपुर-रामानुजगंजकोरबास्वैच्छिक
24शिव कुमार सिंहकोरियाबस्तरप्रशासकीय
25राजेश्वर गुर्जरराजनांदगांवबलरामपुर-रामानुजगंजप्रशासकीय
26संगीता भगतजशपुरसरगुजास्वैच्छिक
27यश वरहाडपांडेमहासमुंदरायपुरस्वैच्छिक
28धर्मेंद्र कुमार वर्माबलौदाबाजार-भाटापाराबेमेतरास्वैच्छिक
29काशी राम ध्रुवरायपुरगरियाबंदप्रशासकीय
30दिलीप कुमार बांधेमहासमुंदगरियाबंदस्वैच्छिक
31कुलन मानकरखैरागढ़-छुईखदान-गंडईराजनांदगांवस्वैच्छिक
32राजेंद्र कुमार कुर्रेसरसीवा (सारंगढ़-बिलाईगढ़)कोरबास्वैच्छिक
33पुरुषोत्तम बरिहामहासमुंदबीजापुरस्वैच्छिक
34भूपेंद्र कुमार साहूजांजगीर-चांपाबीजापुरप्रशासकीय
35पदम सिंह नागरायपुरबलौदाबाजार-भाटापाराप्रशासकीय
36बृजेश पाठकरायपुरबलौदाबाजार-भाटापाराप्रशासकीय
37सचिन श्रीवास्तवरायपुरबलौदाबाजार-भाटापाराप्रशासकीय
38विनोद साहूरायपुरबलरामपुर-रामानुजगंजप्रशासकीय
39राजकुमार साहूरायपुरबस्तरप्रशासकीय
40गोपाल प्रधानरायपुरबीजापुरप्रशासकीय
41शेख समीररायपुरबीजापुरप्रशासकीय
42सुधीर रावलरायपुरबीजापुरप्रशासकीय
43प्रशांत कुमार दुबेरायपुरकोंडागांवप्रशासकीय
44मनमोहन जांगड़ेरायपुरकोरबाप्रशासकीय
45पवन कश्यपरायपुर संभागमनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरप्रशासकीय
46मीना पांडेयतहसील कार्यालय, रायपुररायपुरप्रशासकीय
47हेमेंद्र राव भोसलेरायपुरसुकमाप्रशासकीय
48महेश साहूरायपुरसुकमाप्रशासकीय
49बलवीर नारायण जांगड़ेसक्तीजांजगीर-चांपास्वैच्छिक
50नारायण प्रसाद भास्करमुंगेलीबिलासपुरस्वैच्छिक
51टकेश्वर रानाकोंडागांवकांकेरस्वैच्छिक
52संजय सोनीसक्तीजांजगीर-चांपास्वैच्छिक
53राहुल कुमार शर्मामुंगेलीबिलासपुरस्वैच्छिक
54सतीश कुमार कौशिकमुंगेलीबिलासपुरस्वैच्छिक
55अरुण कुमार केरकेट्टासक्तीजांजगीर-चांपास्वैच्छिक
56राजेश कुमार शुक्लामनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुरमुंगेलीस्वैच्छिक
57संगीता साहाजशपुररायपुरस्वैच्छिक
58चंद्रिका राजकोरियारायपुरस्वैच्छिक

Related Articles

Back to top button