CRIME; पड़ोसी को दबंगई दिखा रहे थे विधायक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसी लगाने को लेकर हुआ था विवाद
गिरफ्तार

बिलासपुर, छत्तीसगढ के जांजगीर-चांपा जिले की जैजैपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद उन्हें निजी मुचलके पर रिया कर दिया गया। पड़ोसी से मारपीट और गोली मारने की धमकी देने के मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इसी मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
दरअसल, विधायक के पड़ोसी ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उसके बाद विधायक बालेश्वर ने भी पड़ोसी के खिलाफ काउंटर केस कराया था। हांलाकि जमानती धारा लगने के कारण विधायक को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। हुआ यूं कि कांग्रेस विधायक और उनके पड़ोसी के बीच 11 जून को विवाद हो गया था। कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू और उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर के बीच एसी (AC) की आउटडोर यूनिट हटाने को लेकर विवाद हुआ था। पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि विधायक साहू ने उनके मकान की दीवार पर जबरन एसी का आउटर यूनिट लगवा दिया। उनसे कई बार हटाने को कहा गया लेकिन उन्होंने यूनिट नहीं हटाई।
जान से मारने की धमकी
उन्होंने जब मैंने मजदूरों से एसी हटाने को कहा, तो विधायक वहां पहुंच गए। जिसके बाद विधायक ने जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने मुझे गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद परिवार डरा हुआ है। उन्होंने परिवार के साथ गाली-गलौज की।
विधायक ने भी लगाया आरोप
हालांकि इस मामले विधायक बालेश्वर साहू ने भी अपने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पड़ोसी पर बदसलूकी का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। हालांकि इस मामले में विधायक की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। पुलिस ने विधायक को मंगलवार को इस मामले में गिरफ्तार किया। उसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है।