केंद्र सरकार

RAILWAY;महिलाओं,बुजुर्गों,दिव्यांगजन को मिलेगी राहत, रायपुर स्टेशन में 42 लिफ्ट एवं 26 एस्केलेटर लगेंगे

समिति की बैठक

0 रायपुर स्टेशन उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक यात्री सुविधाओं के विस्तार पर जोर

रायपुर, रायपुर स्टेशन पर भी डेवलपमेंट का कार्य चल रहा है एवं आने वाले समय में 42 लिफ्ट एवं 26 एस्केलेटर लगने वाले हैं जिससे महिलाओं बुजुर्गों को एवं दिव्यांगजन को राहत मिलेगी। यह जानकारी रेल अफसरों ने दी।

सलाहकार समिति के सदस्यों ने अपने -अपने सुझाव देते हुए बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन यात्रियों को और अधिक सुविधा प्रदान की जाय। मुख्य रूप से स्टेशन के बाहर ट्रैफिक सुधार हो ,जिससे गाड़ी पकड़ने आने वाले यात्रियों को दिक्कत न आए। इस विषय पर चर्चा में सामने आया कि स्टेशन परिसर में कहीं भी रुकावट नहीं आती है । मुख्य चौक पर ही जाम की स्थिति निर्मित होती है। यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है।  स्टेशन ट्रैफिक को लेकर सर्वे भी किया गया है।

कुछ गाड़ियां जैसे वंदे भारत के समय परिवर्तन करने से नागपुर से कानपुर की  वंदे भारत ट्रेन मिल सके। इस पर बताया गया कि कानपुर के लिए ट्रेन में उपलब्ध है कानपुर जाने वाले पैसेंजरों के आधार पर आकलन कर रिपोर्ट बनाई जाएगी।
अभी जो रेलवे का अपग्रेडेशन काम चल रहा है, सभी सेफ्टी को ध्यान में रख कर कार्य होगा, जिससे यात्रियों को दिक्कत न हो संरक्षा मापदंडों को रखते हुए कार्य करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया है। 

Back to top button