CRIME;फायर गेम में युवती को हुआ इश्क,घर से अगवा कर नाबालिंग से बनाया शारीरिक संबंध
अपहरण

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां ऑनलाइन गेम के माध्यम से दोस्ती के बाद 25 साल की युवती ने नाबालिग लड़के को अगवा कर उसके साथ अनाचार की वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जब नाबालिग की खोजबीन की तो वह जगदलपुर में युवती के कब्जे में मिला. पुलिस ने नाबालिग को मौके से सुरक्षित बरामद किया और युवती के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, 1 जुलाई 2025 को थाना जांजगीर में एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें बताया गया कि एक नाबालिग बालक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 137(2) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की.
क्या है मामला?
पुलिस की जांच में पता चला कि नाबालिग की पहचान जगदलपुर निवासी युवती (आरोपी) से एक ऑनलाइन गेम ‘फ्री-फायर’ के माध्यम से हुई थी. दोनों साथ ही में गेम खेलते थे. इसके बाद दोनों इंस्टाग्राम पर दोस्त बने और फिर लंबी बाते शुरू हो गई. युवती नाबालिग युवक को पसंद करने लगी थी. दोनों ने मिलने का प्लान बनाया और फिर युवती जून में नाबालिग से मिलने जांजगीर-चांपा पहुंची. उसने परिजनों के सामने अपने प्यार का इजहार करते हुए शादी करने की बात कही। जिससे परिजनों ने युवती को मना करते हुए उसे जाने को बोला। मुलाकात के बाद नाबालिग अपने घर से 50 हजार रुपये लेकर युवती के साथ जगदलपुर चला गया. वहां युवती ने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए और शादी के इरादे से अपने साथ कब्जे में रखा हुआ था.
युवती ने कबूला जुर्म
सीएसपी कविता ठाकुर के नेतृत्व में थाना जांजगीर की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जगदलपुर पहुंचकर बालक को बरामद कर लिया. पूछताछ में युवती ने कबूल किया कि उसने नाबालिग को बहला फुसलाकर साथ भगाया और शारीरिक संबंध भी बनाए. इसके बाद पुलिस ने युवती को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.