CRIME; तोमर ब्रदर्स के खिलाफ 7वीं FIR दर्ज, व्यापारी को 2 लाख देकर वसूले 30 लाख रुपए
जुर्म

रायपुर, राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना में सूदखोर हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर ब्रदर्स और उसके गिरोह के खिलाफ अवैध वसूली व धमकी देने का एक और मामला सामने आया है। व्यापारी भोपाल मणि साहू की शिकायत पर पुलिस ने रोहित तोमर, दिव्यांश, आकाश, योगेश सिन्हा समेत अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
तोमर बंधुओं ने व्यापारी से 2 लाख के बदले 30 लाख रुपये वसूले गए थे। मुख्य आरोपी वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर को एक महीने के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। दोनों पर पांच हजार रुपये इनाम घोषित किया गया है, वहीं गिरफ्तारी वारंट भी इनके खिलाफ जारी है। गौरतलब है कि दिव्यांश पहले से न्यायिक रिमांड पर जेल में है। इस गिरोह पर अब तक दो थानों में कुल सात एफआइआर दर्ज हो चुकी हैं।
तोमर बंधुओं ने मासिक ब्याज पर उधार लिए थे पैसे
प्रार्थी ने बताया कि उसने व्यवसाय के लिए दिसंबर 2022 में रोहित तोमर से दो लाख रुपये तीन प्रतिशत मासिक ब्याज पर उधार लिए थे। इस दौरान आरोपियों ने कोरे स्टांप पर हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रख लिए। बाद में आरोपी लगातार ब्याज के नाम पर वसूली करने लगे।
पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की
आरोप है कि वाट्सएप कॉल पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी जाती थी। आरोपियों कई बार व्यापारी के घर पहुंचकर भी धमकी देते थे। इसके साथ ही व्यापारी ने बताया कि अब तक किस्तों में नकद, फोन-पे व गूगल-पे के जरिए कुल 30,26,200 आरोपियों को दे चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि कई केस दर्ज होने के बाद पुलिस अब तक मुख्य आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस ने इनका पता बताने पर 5 हजार रु इनाम की घोषणा भी की है।