POLITICS; छ्ग.पुलिस पर भड़कीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा, 9 मजदूरों के अपहरण का लगाया आरोप
मोइत्रा

रायपुर, छत्तीसगढ़ में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. इस एक्शन के लिए STF का गठन भी किया गया है. इस बीच TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर किडनैपिंग के आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने आरोप लगाए हैं कि उनकी लोकसभा सीट से कोंडागांव में मजदूरी करने गए 9 मजदूरों को पुलिस ने बंदी बना लिया. न उनके परिजनों को बताया और न ही वहां की राज्य पुलिस को.
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने दावा किया कि उनकी लोकसभा सीट कृष्णानगर से कोंडागांव में मजदूरी करने गए 9 मजदूरों को पुलिस ने बंधक बना लिया है और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.
मजदूरों को किडनैप करने का आरोप
सांसद मोइत्रा ने आरोप लगाया कि बस्तर डिवीजन के कोंडागांव में एक निजी स्कूल की इमारत निर्माण में लगे इन मजदूरों को, जिनके पास वैध दस्तावेज थे, छत्तीसगढ़ पुलिस ने जबरन निर्माण स्थल से उठा लिया. उन्होंने अपने वीडियो में कहा- मजदूरों के फोन बंद हैं और उनके परिजनों को सूचना मिली है कि उन्हें जगदलपुर जेल में रखा गया है. महुआ मोइत्रा बता रहीं की जब उन्होंने मजदूरों को किडनैप करने के मामले में कोंडागांव SP अक्षय कुमार से सवाल पूछा तो जवाब मिला कि बाहर से आए मजदूरों द्वारा आदिवासी महिलाओं पर रेप करने के कई मामले हैं. इस संबंध में उन्हें गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है.
मजदूरों पर दुष्कर्म का आरोप
सांसद मोइत्रा ने कहा कि इन मजदूरों को बीएनएस की धारा 128 के तहत हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि कोंडागांव के एसपी से बात करने पर पुलिस ने दावा किया कि आदिवासी महिलाओं से दुष्कर्म के मामलों के कारण प्रवासी मजदूरों से पूछताछ की जा रही है. मोइत्रा ने सवाल उठाया कि यदि दस्तावेज वैध हैं, तो मजदूरों को जेल में रखने की क्या जरूरत है? एसपी ने जवाब दिया कि कुछ दिनों में उन्हें रिहा कर दिया जाएगा.