NAXALITE; अबूझमाड़ में मुठभेड़, 6 नक्सली लीडर ढेर, AK 47 समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
नक्सलाइट

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर से बड़ी खबर सामने आई है। ऑपरेशन मानसून के तहत अबूझमाड़ के घने जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, अबूझमाड़ इलाके में शीर्ष नक्सली नेताओं की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। शुक्रवार की दोपहर यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित जंगलों में शुरू हुई, जो देर शाम तक जारी है। सुरक्षाबलों ने अब तक 6 नक्सली को मार गिराया है। नक्सलियों के शीर्ष कमांडर के भी ढेर होने की खबर है।
हथियार और विस्फोटक बरामद
मुठभेड स्थल से पुलिस ने एके-47, इंसास राइफल समेत कई हथियार और विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है। हालांकि, अब भी क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है और सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है। इस पूरे ऑपरेशन को डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। जिले के एसपी रॉबिनशन गुरिया ने पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि की है।
नक्सलियों की कायराना हरकत, 2 शिक्षकों की अपहरण के बाद निर्मम हत्या
नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले से एक बार फिर नक्सलियों की बर्बरता सामने आई है। शिक्षा की अलख जगाने वाले दो शिक्षकों की नक्सलियों ने अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी। घटना फारसेगढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां गुरुवार देर रात अज्ञात नक्सलियों ने दोनों शिक्षकों को उनके घरों से जबरन उठा लिया और कुछ घंटों बाद मौत के घाट उतार दिया। मृतकों की पहचान पिल्लूर निवासी विनोद मड्डे (32 वर्ष), कोंडापड़गु प्राथमिक शाला और सुरेश मेटा (28 वर्ष), टेकमेटा प्राथमिक शाला में पदस्थापना के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह दोनों के शव गांव के पास जंगल में फेंके हुए बरामद हुए।
पचास लाख के इनामी नक्सली दंपती ने तेलंगाना में किया सरेंडर
बस्तर में लगातार हो रही मुठभेड़ से घबराकर अब बड़े नक्सली कमांडर भी बस्तर छोडक़र तेलंगाना पहुंच रहे हैं और वहां सरेंडर कर रहे हैं। ताजा मामला 1980 से बस्तर में सक्रिय रहे दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य और कुख्यात नक्सली संजीव उर्फ लैंगू दादा के सरेंडर का है। लैंगू ने अपनी पत्नी पार्वती उर्फ दीना के साथ तेलंगाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों पर कुल मिलाकर 50 लाख रुपए का इनाम घोषित था। लैंगू और दीना के समर्पण के बाद अन्य बड़े कमांडर भी आत्मसमर्पण के मूड में हैं, जिससे संगठन की कमर टूटती नजर आ रही है।