POLITICS; कांग्रेस का आरोप- समग्र शिक्षा विभाग में भर्ती, ठेका कंपनियों ने तीन लाख रुपए में बेचे पद !

0 ठेका कंपनी ने 3 दिन में समग्र शिक्षा विभाग में भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर 35,000 पेपर जांच लिए
रायपुर, जेम पोर्टल के माध्यम से समग्र शिक्षा विभाग में ठेका से हुई भर्ती में लाखों रुपए का लेनदेन का गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पूरी परीक्षा को निरस्त कर पारदर्शी तरीके से भर्ती करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ठेका कंपनियों ने प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा किया है, उन्हें ठगा है और बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपए लेनदेन करके उनकी नियुक्ति की है। लेनदेन के चलते हजारों योग्य युवा इस नौकरी से वंचित हो गए हैं, परीक्षा में पारदर्शिता नहीं रही है। इस परीक्षा में पूरी तरह से भर्राशाही था। कोविड के दौरान सेवा दे चुके युवाओं को 10 प्रतिशत बोनस अंक देना था उसका पालन नहीं किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि समग्र शिक्षा विभाग में ठेका कंपनियों ने जिन्हें नियुक्त किया है उनसे चयन से पहले ही 10 रु. के स्टांप में किसी प्रकार से लेनदेन नहीं होने का शपथ लिया है, यह इस भर्ती में लेनदेन होने का प्रमाण है। अंतिम परिणाम आने से पहले ही जिनका चयन करना है उनकी सूची तय हो चुकी थी, पैसे लेकर पद बेचे गये, जिनका चयन करना था उन्हीं से पहले ही शपथ पत्र भरवा लिये गये थे, अब पूरा षड़यंत्र उजागर हो चुका है। भर्ती में शामिल कई अभ्यर्थियों ने खुले तौर पर शिकायत की है कि नियुक्ति के लिए उनसे मोटी रकम मांगी जा रही है और ठेका कंपनी ने स्टांप में लिखकर यह प्रमाणित कर दिया है इस परीक्षा के पहले सब कुछ सेट कर लिया गया था जिन्हें नियुक्ति देनी थी उन्हें पता था कि ठेका कंपनियों ने ऑनलाइन आवेदन के लिए कितना बजे साइट को चालू करेगी और कितना बजे बंद करेगी। यह प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है, सरकार ने ठेका कंपनियों के साथ मिलकर प्रदेश की युवाओं के खिलाफ यह गंभीर षड्यंत्र रचा है, इसकी जांच होनी चाहिए। ठेका कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड किया जाए, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
समग्र शिक्षा विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर आईटी डाइटिशियन हेल्थ केयर नर्सिंग स्टाफ सहित 13 अलग-अलग ट्रेड में भर्ती करने के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से टेंडर निकाला गया था और ठेका कंपनियों को इस भर्ती की जिम्मेदारी दी गई थी, ठेका कंपनियों ने अद्भुत काम किया तीन दिन में भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन, आवेदन की स्कूटनी, परीक्षा और 35,000 से अधिक प्रश्न पत्रों की जांच करके उसी दिन इंटरव्यू लेकर रिजल्ट जारी करके एक कीर्तिमान रचा है, यह शोध का विषय है।