Tech

COACHING;प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पंचायत आगेसरा में लाईब्रेरी और कोचिंग सेंटर का शुभारंभ

0 युवा सरपंच रमाकांत साहू ने की युवाओं के लिए एक नई पहल, प्रदेश में पंचायत स्तर पर पहला कोचिंग सेंटर

रायपुर, शिक्षा को बेहतर बनाने ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत आगेसरा में लाईब्रेरी और कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया, जिसमें दर्शन एकेडमी दुर्ग के डायरेक्टर चुरामन साहू का विशेष सहयोग है।जनप्रतिनिधियों की माने तो यह संस्था पूरे छत्तीसगढ़में पहला ग्राम पंचायत  होगा, जहां पर डिजिटल इंडिया के साथ-साथ कोचिंग तथा लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 

ग्राम पंचायत आगेसरा के युवा सरपंच  रमाकांत साहू ने शिक्षा को आगे बढाने और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए अनोखी पहल की है। आगेसरा में निशुल्क ऑनलाइन, ऑफलाइन तरीके से कम्प्यूटर क्लास, नवोदय, सैनिक भर्ती और सीधी भर्ती की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए एक मिसाल है, साथ ही युवाओं के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था भी गांव के एक भवन में की गई है, जिससे  युवाओं को निःशुल्क शिक्षा का लाभ मिल सकेगा ।
शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना नारद साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग , अजय साहू जनपद सदस्य, लालेश्वर साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष, कमलेश मंडल , मंडल अध्यक्ष, सरपंच रेवा राम साहू, गातापार, अमित अग्रवाल सरपंच ग्राम पंचायत बेलहरी, श्रीमती कविता साहू नवागांव, श्रीमती ऐमन आठे बटरेल, श्रीमती देवकी चुरामन साहू सरपंच अरमरीखुर्द, सरपंच  किकिरमेटा, सरपंच अक्तई उप सरपंच श्रीमती सुशीला साहू, पंच श्री केशव सोनी, रोहित साहू, थानसिंग पटेल, गणेश सोनी, प्रेमलता साहू, ईश्वरी साहू, उर्वशी सोनी, हेमलता पटेल, रामहिन निषाद, साथ ही वरिष्ठ नागरिक जसवंत साहू , कन्हैयालाल साहू कमलेश्वर साहू , तीरथ पटेल, भानु प्रताप साहू , सुखनंदन साहू , पूनम पटेल ,योगेश साहू ,कृष्णा साहू , विनय साहू , छबलूराम साहू श्रीपति राम पटेल,रोहित साहू एवं स्कूल के शिक्षक मौजूद थे।
जनप्रतिनिधियों की माने तो यह संस्था पूरे छत्तीसगढ़में पहला ग्राम पंचायत  होगा, जहां पर डिजिटल इंडिया के साथ-साथ कोचिंग तथा लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 

Related Articles

Back to top button