Life Style

FASHION;सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू को देखा? दे जाती हैं घर की लाडली सारा को ही टक्कर, अर्जुन की मंगेतर का स्टाइल गजब

क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है। रिपोर्ट्स हैं कि मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक से उन्होंने प्राइवेट सेरेमनी में इंगेजमेंट की। जिसमें बस परिवार के लोग और बेहद करीबी दोस्त शामिल हुए। अभी दोनों परिवारों की ओर से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट भी सामने नहीं आया और तेंदुलकर फैमिली की होने वाली बहुरानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। जहां सबका ध्यान उनके स्टाइलिश लुक्स और खूबसूरती पर ही अटक गया।

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाली सानिया मुंबई में एक पेट सैलून, स्पा ‘मिस्टर पॉज’ की डायरेक्ट हैं, तो उनका फैमिली बिजनेस भी काफी बड़ा है। इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और प्रीमियम आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी के मालिक के घर की बेटी अर्जुन की ही हमसफर नहीं बनने वाली, वह पहले से ही सारा तेंदुलकर की बहुत अच्छी दोस्त हैं। और, उनके सारा के साथ अक्सर फोटोज सामने आते हैं। जिनमें वह अपनी होने वाली ननद को स्टाइल के मामले में टक्कर देने से पीछे नहीं रहतीं। 

साड़ी में दिखाई खूबसूरती

साड़ी पहन सारा और सानिया का ट्विनिंग वाला अंदाज काफी शानदार है। जहां सारा गुलाबी साड़ी पहनकर सजीं, तो सानिया की आइस ब्लू साड़ी में खूबसूरती अलग ही दिखी। जिसके सिर्फ पल्लू को सुनहरी लेस और मिरर वर्क से सजाया और सेक्विन सितारे लगाए, तो नीचे इसे प्लेन रखा है। इसके साथ उन्होंने वी नेकलाइन वाली क्रीम गोल्ड ब्लाउज पहना। जिस पर हुआ शीशे वाला प्रिंटेड काम सुंदर लगा। जिसे उन्होंने स्टनिंग चोकर और मांग टीका लगाकर स्टाइल किया।बीच पर दिखा स्टाइलिश रूप

बीच पर दिखा स्टाइलिश रूप

बीच पर जहां सारा ब्लू स्विमसूट और साथ में प्रिंटेड श्रग कैरी किए दिखीं, तो सानिया का अंदाज एकदम सिंपल रहा। उन्होंने बीच वियर की जगह जिगजैग लाइन्स वाला मल्टी कलर ट्राउजर पहना और बेज टॉप के साथ इसे स्टाइल किया, जो प्लेन है पर इसमें दिया नॉट वाला डिजाइन सिंपल लुक में ट्विस्ट ले आया। ऐसे में सानिया का सादा सिंपल अंदाज भी यहां  सारा के ग्लैमरस लुक को टक्कर देता दिखा।

स्लिट कट ड्रेस में मारा टशन

स्लिट कट ड्रेस में मारा टशन

अब सानिया के इस लुक की बात करें तो वह प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस पहने हुए हैं। वी नेक वाली ड्रेस की मेगा स्लीव्स है, तो इसे बॉडी फिट देते हुए छोटा- सा स्लिट कट भी ऐड किया। जिससे लुक में ड्रामा आया और हसीना का अंदाज शानदार लगा। वहीं, सारा हॉल्टर नेक वाली ब्राइट ऑरेंज ड्रेस में अपनी अदाएं दिखा गईं।

ये अंदाज भी है शानदार

ये अंदाज भी है शानदार

सानिया का ये लुक भी सारा और अपनी दूसरी दोस्त से एकदम अलग है। वे दोोनों शॉर्ट स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं, तो उन्होंने ब्लैक ट्राउजर वियर किया। जिसके साथ गोल्डन सेक्विन टॉप और ब्लैक श्रग का कॉम्बिनेशन बढ़िया लगा। जिसे उन्होंने गले में एक पेंडेंट और खुले बालों के साथ स्टाइल किया।ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि तेंदुलकर परिवार की होने वाली बहू का स्टाइल अपनी ननद से किसी मामले में कम नहीं है। उनका फैशन सेंस सारा से अलग है और काफी शानदार है। तभी तो उनकी खूबसूरती के खूब चर्चे हो रहे हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button