राज्यशासन
CGBSE; स्कूलों में कक्षा 9 वीं से 12 वीं में प्रवेश का कल आंतिम दिन,अवकाश के कारण प्रवेश तिथि बढी

रायपुर, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) से मान्यता प्राप्त हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अब 18 अगस्त तक प्रवेश दिया जाएगा. पूर्व में मंडल सचिव की अनुमति से प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित थी. 16 अगस्त को जन्माष्टमी तथा 17 अगस्त को रविवार अवकाश होने के कारण प्रवेश की तिथि 18 अगस्त तक बढ़ाई गई है.
प्रवेश के पूर्व संस्था प्राचार्य द्वारा पात्रता की जांच किया जाना आवश्यक है. मंडल द्वारा निर्देशित किया गया है कि किसी भी अपात्र विद्यार्थी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाए.