राज्यशासन
CABINET; सीएम साय के विदेश प्रवास के पहले 19 अगस्त को होगी कैबिनेट की अहम बैठक

रायपुर , विदेश प्रवास के पहले छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में आगामी 19 अगस्त को कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी। यह बैठक राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में होगी। सुबह 11 बजे से मंत्रिमंडल की चौतीसवीं बैठक की कार्यवाही शुरू होगी।
बैठक में कई अहम नीतिगत निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर गंभीर है और बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिए जाएंगे। बता दें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 22 अगस्त से विदेश प्रवास पर रहेंगे।