MURDER; बोरी में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में सोमवार को बोरी में भरी हुई लाशें मिली है. संदिग्ध परिस्थियों में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है. युवक की हत्या कर बोरी में लाश भरकर फेंकने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

राजधानी रायपुर में सोमवार सुबह राजधानी के खमारडीह थाना इलीके के कचना रेलवे फाटक के पास युवक की बोरी में लाश मिली है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है.
न्यायधानी में बोरी में महिला की लाश बरामद
इधर बिलासपुर जिले के शिवटिकरी गांव में नदी किनारे महिला की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है. बोरी में भरी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. डेड बॉडी को लेकर स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की आशंका जता रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मृतिका की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई है