कानून व्यवस्था

NAXALITE; नक्सलियों ने की कायराना हरकत, दो ग्रामीणों की निर्मम तरीके से की हत्या

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के बस्तर के सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों की बर्बरता का मामला सामने आया है। यहां जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरा मामला सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र का है। यहां सिरसेटी गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस घटना से जुड़ी अन्य जानकारी भी जल्द ही साझा की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है। 

इस साल 35 लोगों की हत्या

बता दें कि सुकमा सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में लगातार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के मामले सामने आते रहते हैं। इसके बावजूद नक्सलियों का कायराना हरकत कम नहीं हो रही हैं। इस साल अब तक माओवादी हिंसा में लगभग 35 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के बीजापुर में नक्सलियों ने 29 अगस्त को एक ‘शिक्षादूत’ (सरकारी स्कूलों में अस्थायी अतिथि शिक्षक) का अपहरण कर हत्या कर दी थी। इससे पहले 27 अगस्त को सुकमा जिले में इसी तरह की घटना में एक और ‘शिक्षादूत’ की हत्या कर दी गई थी।

तीन नक्सली गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ एक अन्य मामले में सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के पेंटापाड़ गांव के पास पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने तीन नक्सलियों पोड़ियाम जोगा (25), माड़वी मासा (25) और पोज्जा माड़वी (29) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग तीन किलोग्राम का एक टिफिन बम, पांच इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पांच मीटर कोर्डेक्स वायर, पांच जिलेटिन रॉड और अन्य सामान बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने बताया कि वह सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम लगाने की कोशिश में थे।

Related Articles

Back to top button