ED; रायपुर और बिलासपुर में ईडी की रेड, रहेजा ग्रुप के ठिकानों पर दस्तावेजों की हो रही जांच

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत बिलासपुर में आज ED की टीम ने अचानक ही दबिश दी है। मिली जानकारी के अनुसार टीम ने कस्टम मिलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिलासपुर के मीनाक्षी सेल्स और सुलतानिया ग्रुप के अलग- अलग ठिकानों में छापामार कार्रवाई की है। इसी के साथ ही राजधानी से बड़े बिल्डरों में शुमार रहेजा ग्रुप के ठिकानों पर भी रेड पड़ी है।
जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार सुबह रायपुर के जवाहर मार्केट स्थित रहेजा ग्रुप के संचालक संजय रहेजा के घर ED ने छापा मारा है। जिसके बाद से अफसर सुबह से ही रहेजा के ठिकानों में मौजूद होकर कई दस्तावेजों समेत अन्य रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
मीनाक्षी सेल्स और सुलतानिया ग्रुप के ठिकानों में जांच
खबरों के अनुसार ईडी की टीम बिलासपुर के मीनाक्षी सेल्स और सुलतानिया ग्रुप के अलग- अलग ठिकानों में भी पहुंची है। इस दौरान 2 गाड़ियों में ED के अफसर सुल्तानिया परिवार के क्रांति नगर स्थित घर और ठिकानों में पहुंची है। ऐसी भी जानकारी आ रही है कि सुल्तानिया परिवार के कारोबारी कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी से कनेक्शन है। मीनाक्षी सेल्स और सुलतानिया ग्रुप के अलग- अलग ठिकानों में तलाशी जारी है। इस दौरान कई अहम दस्तावेजों की भी जांच जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मीनाक्षी सेल्स सुल्तानिया ग्रुप कोयला, सीमेंट, छड़, स्टील, ट्रेडिंग में डील करता है।