राज्यशासन

STRIKE; प्रदेशभर के विद्युत संविदा कर्मचारी 9 अक्टूबर को करेंगे डगनिया मुख्यालय भवन का घेराव

रायपुर, छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के आव्हान पर प्रदेशभर के विद्युत संविदा कर्मचारी 9 अक्टूबर को डगनिया स्थित विद्युत मुख्यालय भवन का घेराव करेंगे. कर्मचारियों ने पॉवर कंपनी प्रबंधन पर वादाखिलाफी और संविदा कर्मचारियों के प्रति दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाया है.

9 अक्टूबर के इस धरना-प्रदर्शन में प्रदेशभर से विद्युत संविदा कर्मचारी शामिल होंगे. विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर पॉवर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 9 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी अपने लंबित मांगों को लेकर राजधानी स्थित विद्युत कंपनी मुख्यालय विद्युत सेवा सदन डगनिया का घेराव करेंगे. आंदोलन का यह तीसरा चरण होगा, जिसमें विद्युत कंपनी मुख्यालय के बाहर संविदा विद्युत कर्मचारी गेट मीटिंग कर अपनी आवाज कंपनी प्रबंधन तक पहुंचाएंगे.

प्रमुख मांगें

पॉवर कंपनी में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए. संविदा कर्मचारियों की विद्युतीय दुर्घटना में मृत्यु और सामान्य मृत्यु उपरांत 25 लाख रुपए मुआवजा राशि और परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग. वर्तमान में देय एकमुश्त वेतन में संविदा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और मकान भत्ता प्रदान किया जाए. संविदा कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय अवकाश में ड्यूटी किए जाने पर अतिरिक्त भुगतान की पात्रता प्रदान किया जाए, साथ ही पूर्व में संविदा कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय अवकाश में की गई अतिरिक्त ड्यूटी का भुगतान अलग से किया जाए.

Related Articles

Back to top button