CRIME; ‘तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है, आओ चेक कर लेता हूं’, ट्रेनी को इस तरह से टच करने लगा सीनियर डॉक्टर

बिलासपुर, छत्तीसगाढ के कोरबा जिला में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामला मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है। यहां की एक ट्रेनी डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि सीनियर डॉक्टर ने चेकअप के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ की है।
तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है
पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि डिपार्टमेंट के एक सीनियर डॉक्टर ने कहा कि तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं लग रही है, मैं चेकअप कर देता हूं। उसके बाद वह चेकअप करने के लिए जबरदस्ती शरीर को टच करने लगे। पीड़िता ने बताया कि वह तीन महीने से आयुष विभाग में ट्रेनिंग ले रही है। इसी दौरान विभाग के एक सीनियर डॉक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की है।
शनिवार दोपहर की है घटना
पीड़िता ने बताया कि शनिवार दोपहर को वह किसी काम से सीनियर डॉक्टर के स्टॉफ रूम में गई थी। उस समय वहां एक और स्टॉफ मौजूद था। जिसके बाद डॉक्टर ने उसे चेक करने के लिए कहा और उसके शरीर को टच करने लगा। पीड़िता ने कहा कि मैंने डॉक्टर से कहा कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं इसके बाद भी वह जबरदस्ती चेक करने की कोशिश करने लगे। उन्होंने कहा कि नहीं तुम ठीक नहीं हो।
इसके बाद ट्रेनी डॉक्टर किसी तरह से सीनियर डॉक्टर के कमरे से भागी और मामले की शिकायत कॉलेज के डीन से की। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को भी दी है। परिजनों की सलाह पर पीड़िता रविवार को सिविल लाइन थाने पहुंची और सीनियर डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के साथ उसके परिजन भी थे।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की जानकारी देते हुए ASP नीतीश ठाकुर ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर सीनियर डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, मेडिकल अस्पताल के डीन केके सहारे ने कहा कि ट्रेनी डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की है। उसकी विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।