CONFERENCE; सीएम साय बोले- हेलमेट,सीट बेल्ट न पहनने और नशे में वाहन चलाने वालों में कानून का भय होना जरुरी, साइबर क्राइम में तत्परता से कार्यवाही करें

रायपुर, आज CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर-एसपी की बैठक का दूसरा दिन है. बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है. नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा जारी है. वहीं जिलों के परफॉर्मेंस पर भी व्यापक समीक्षा हो रही है. वहीं CM साय ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश भी दिए हैं. सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए सीएम साय ने कहा कि सड़क सुरक्षा मानकों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाए. हेलमेट, सीट बेल्ट न पहनने और नशे में वाहन चलाने वालों में कानून का भय होना जरुरी है।

आज कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होनें निर्देश देते हुए कहा कि साइबर अपराध के तरीके रोज बदलते रहते हैं, लोगों को इसकी जानकारी दी जाए. अंतर्विभागीय समन्वय के साथ लगातार साइबर जागरूकता अभियान चलाने की विशेष पहल हो. साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार हो. रेंज लेवल में 5 साइबर थाने और 9 थानों का जल्दी संचालन होगा.
नशे को लेकर सीएम ने सख्ती दिखाई
नशे को लेकर सीएम ने सख्ती दिखाई है. मुख्यमंत्री ने नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के व्यापार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नशे से अन्य अपराधों को बढ़ावा मिलता है, अभियान चलाकर कार्रवाई करें. अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाएं.
सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए सीएम साय ने कहा कि सड़क सुरक्षा मानकों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाए. हेलमेट, सीट बेल्ट न पहनने और नशे में वाहन चलाने वालों में कानून का भय होना चाहिए. ब्लैक स्पॉट को चिन्हांकित कर दुर्घटना के कारणों को दूर करना चाहिए.
इस बैठक में गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव विकास शील, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सहित रेंज आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे.