कानून व्यवस्था

CRIME; थार गाड़ी में मिली युवक की दो-तीन दिन पुरानी लाश, इलाके में फैली सनसनी

रायपुर.राजधानी रायपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां टाटीबंध क्षेत्र में थार गाड़ी में एक युवक की लाश मिली है. शव दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 15 दिन पहले थार वाहन क्रमांक CG 04 PX 6888 का भिलाई-3 के पास एक्सीडेंट हुआ था. इस गाड़ी को खींचकर लाकर महिंद्रा शो-रूम टाटीबंध के सामने रख दी गई थी. कार की खिड़की लॉक नहीं थी. इस कार में कोई अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जो 2-3 दिन पुराना लग रहा है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेकहारा अस्पताल भेज दिया गया है. 

चलती थार में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे कार सवार

बिलासपुर शहर के अग्रसेन चौक पर आज दीपावली की रौनक के बीच अचानक एक चलती थार वाहन में आग लग गई. थार में सवार युवकों ने जैसे तैसे कार से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह आग की चपेट में आ चुका था. घटना से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और हादसे के चलते काफी देर तक रास्ता जाम रहा.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही थार कार आगे बढ़ रही थी, इंजन से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही सेकंड में गाड़ी में आग भड़क उठी. गाड़ी देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई. आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई, कई लोगों ने दूर भागकर अपनी जान बचाई. घटना के तुरंत बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची, इलाके को घेरकर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया. दमकल विभाग की टीम को सूचना दी गई, जिसने आग पर काबू पाया.गाड़ी का नंबर और मालिक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, और वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. 

Related Articles

Back to top button