BLAST; समय से पहले फटा बम, दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में अब लाल कार की हो रही तलाश, जानें क्या है कनेक्शन

नई दिल्ली , दिल्ली कार विस्फोट मामला में पुलिस अब लाल रंग की कार की तलाश में जुट गई है। दिल्ली के सभी पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश के लिए अलर्ट कर दिया गया है। जांच में पता चला है कि संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा एक और कार भी थी। दिल्ली पुलिस की पांच टीमें कार की तलाश कर रही हैं। मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा की पुलिस को भी लाल रंग की कार के बारे में अलर्ट कर दिया गया है।
बता दें कि अभी तक दिल्ली बम ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. मरने वालों में यूपी के अधिकांश लोग शामिल है. बता दें कि सोमवार की देर शाम को लाल किले के पास एक कार में ब्लास्ट हो गया था.
घबराहट की आशंका
इससे पहले डिफेंस सोर्सेज के हवाले से खबर आई थी कि लाल किले के नजदीक सोमवार शाम को हुआ विस्फोट दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कई स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी के बाद आतंकियों में फैली घबराहट और हताशा के कारण हुआ था। यह आशंका सुरक्षा एजेंसियों ने शुरुआती जांच के आधार के पर जताई है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक छापेमारी की ये गतिविधियां उन संदिग्धों को पकड़ने के लिए की गई थी, जिनके आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा होने की आशंका थी।
समय से पहले फट गया बम!
वरिष्ठ सुरक्षा सूत्रों ने यह भी कहा कि बम समय से पहले ही फट गया था और पूरी तरह तरह से तैयार नहीं था जिसकी वजह से इसका प्रभाव सीमित रहा। सुरक्षा आकलन में कहा गया है कि विस्फोट से कोई गड्ढा नहीं बना और न ही मौके पर कोई छर्रे या धमाका करने वाले उपकरण मिले। सूत्रों ने बताया कि विस्तृत जांच से स्पष्ट हो पाएगा कि यह पूर्व नियोजित था या आकस्मिक। उन्होंने बताया कि दिल्ली- एनसीआर और पुलवामा में कई स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए।इसके कारण माना जा रहा है कि संदिग्धों ने बढ़ते दबाव के चलते जल्दबाजी में कदम उठाया।




