कानून व्यवस्था

CRIME;बांग्लादेश हिंसा के बीच रायपुर अलर्ट…! तड़के 4 बजे से छापेमारी,100 से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में

रायपुर, बांग्लादेश में जारी हिंसा के मद्देनजर छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने ‘ऑपरेशन समाधान’ के तहत सरप्राइज चेकिंग अभियान शुरू किया, जिसमें 1,000 से अधिक बाहरी लोगों की तस्दीकी की गई और 100 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।

अभियान में एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह की मौजूदगी में सुबह 4 बजे से कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस ने मोवा, खमतराई, टिकरापारा, उरला और सिविल लाइन क्षेत्रों में छापेमारी की। अभियान के दौरान अधिकांश संदिग्ध ऑटो चालक और मजदूरी करने वाले पाए गए और उन्हें पुलिस लाइन में लाया गया।

अधूरे दस्तावेज, मोबाइल तकनीकी जांच जारी

जांच में पता चला कि कई लोगों के दस्तावेज अधूरे थे और उनके मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्धों का पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश बॉर्डर से जुड़े होने का शक जताया गया है। पुलिस ने कहा कि यह कदम राजधानी में सुरक्षा सुनिश्चित करने और संभावित घुसपैठियों की पहचान के उद्देश्य से उठाया गया है।

Related Articles

Back to top button