जिला प्रशासन

SUSPEND; हेड मास्टर सहित 11 सहायक शिक्षकों का निलंबन, नया कार्यभार नहीं संभाला था

अंबिकापुर, सरगुजा जिला शिक्षा अधिकारी ने युक्तियुक्तकरण के आदेश का पालन नहीं करने वाले एक हेड मास्टर सहित 11 सहायक शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. युक्तियुक्तकरण के तहत शिक्षकों को उन स्कूलों में भेजा गया था. जहां शिक्षकों की संख्या बेहद कम थी, लेकिन इन शिक्षकों ने वहां ज्वाइन करने से इनकार कर दिया और कई शिक्षक हाई कोर्ट चले गए, जहां हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि आप एक बार जिला स्तरीय युक्तियुक्तकरण समिति के पास जाकर अपनी बात रखें, इसके बाद शिक्षकों ने युक्तियुक्तकरण समिति के पास अपनी बातें रखी लेकिन शिक्षकों के तर्क को मानने से समिति ने इनकार कर दिया और उन्हें युक्तियुक्तकरण के तहत जारी किए गए.

आदेश के मुताबिक स्कूलों में ज्वाइन करने के लिए कहा लेकिन शिक्षक इसके बावजूद दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में पढ़ाने के लिए नहीं गए और फिर 6 महीने का वक्त गुजर जाने के बावजूद जब आदेश का पालन नहीं हुआ तब जाकर जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित करने का आदेश जारी किया है.

जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार झा ने सभी शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है. इसके तहत प्रधान पाठक निर्मला तिर्की, सहायक शिक्षक, अंजुला श्रीवास्तव, अल्पना गुप्ता, मधु गुप्ता, गीता चौधरी, गीता देवी, अजय कुमार मिश्रा, बिंदु जायसवाल, विजय कुमार, भीषम सिंह को सस्पेंड किया गया है. वहीं इससे पहले संयुक्त संचालक शिक्षा ने भी 6 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की थी.

युक्तियुक्तकरण को लेकर खूब विवाद हुआ था और तब आरोप लगाया गया था कि अफसरों ने अपने पसंदीदा शिक्षकों और पहुंच रखने वाले शिक्षकों को शहर से दूर नहीं भेजा और कई शिक्षक अभी भी शहर और उसके आसपास के स्कूलों में जमे हुए हैं. यही वजह है कि शिक्षकों में अभी भी इसे लेकर नाराजगी है.

Related Articles

Back to top button