CG; छत्तीसगढ़ के ‘शिमला’ मैनपाट में बनेगा सुविधायुक्त पर्यटन एवं आवासीय परिसर,केरल की तर्ज पर आधुनिक वेलनेस सेंटर

12 एकड़ भूमि अटल विहार योजना के लिए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को आबंटित
रायपुर, छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार एवं ‘शिमला ऑफ छत्तीसगढ़’ के नाम से विख्यात मैनपाट में पर्यटन एवं आवासीय सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। मैनपाट क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त, बहुउपयोगी पर्यटन एवं आवासीय परिसर के निर्माण से न केवल पर्यटकों को बेहतर ठहराव सुविधाएं उपलब्ध होंगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास को भी नई गति मिलेगी। कलेक्टर, सरगुजा द्वारा मैनपाट क्षेत्र में 12 एकड़ भूमि अटल विहार योजना के लिए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को आबंटित की गई है। इस भूमि पर प्राकृतिक परिवेश के अनुरूप आधुनिक पर्यटन एवं आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परियोजना शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। इसका उद्देश्य मैनपाट आने वाले पर्यटकों को गुणवत्तापूर्ण आवास, आधुनिक सुविधाएं एवं सुव्यवस्थित ठहराव व्यवस्था उपलब्ध कराना है, जिससे पर्यटन गतिविधियों को सुदृढ़ किया जा सके। श्री सिंह देव ने बताया कि प्रस्तावित परिसर में केरल की तर्ज पर आधुनिक वेलनेस सेंटर विकसित किया जाएगा, जहां पंचकर्म चिकित्सा, हर्बल स्पा एवं आयुष आधारित सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए 24×7 क्लब हाउस, मिलेट्स कैफे, जिम, स्विमिंग पूल, किड्स प्ले एरिया, स्टीम बाथ एवं एंटरटेनमेंट ज़ोन जैसी आधुनिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ट्री हाउस एवं कॉटेज का निर्माण किया जाएगा, जिससे पर्यटक मैनपाट की स्थानीय संस्कृति, परंपरा एवं जनजीवन का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकेंगे।
इस परियोजना से मैनपाट क्षेत्र में पर्यटन को उल्लेखनीय बढ़ावा मिलेगा, साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधाओं के विकास से पर्यटकों का ठहराव अवधि बढ़ेगी, जिससे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर एवं स्थानीय उद्यमिता को मजबूती प्राप्त होगी।




