RAILWAY; रायपुर मंडल के रिसामा स्टेशन पर एम्बुश चेकिंग,154 बेटिकिट यात्रियों से 45725 रूपये जुर्माना

रायपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के निर्देशन पर रायपुर मंडल में रिसामा स्टेशन पर एम्बुश टिकट चेकिंग चेकिंग अभियान में 29 जनवरी, 2026 को चलाया गया जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 154 मामलों से 45525, एक धूम्रपान के मामले से 200 रूपये राजस्व प्राप्त हुआ। इस एंबुश टिकट चेकिंग अभियान में कुल 155 मामलों से रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 45725 रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया।
इस टिकट चेकिंग अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अविनाश कुमार आनंद सहित 03 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, 01वाणिज्य निरीक्षक, 01 उप स्टेशन प्रबंधक सहित 14 टिकट चेकिंग स्टाफ ने स्टेशन पर लोकल ट्रेनों में एंबुश टिकट चेकिंग जांच की गई । रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि वे यात्रा हेतु उचित टिकट एवं रेल परिसर मे प्रवेश करने के पहले प्लेटफॉर्म टिकट अवश्य खरीदें।




