कानून व्यवस्था

दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में अनवर को दोबारा मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी ईडी

रायपुर, ईडी ने छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले का पर्दाफाश करने दावा किया है। इस मामले में ईडी ने रायपुर नगर निगम के महापौर के एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को शनिवार को गिरफ्तार किया। अनवर को चार दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

सोमवार को अनवर ढेबर से पूछताछ करने के लिए ईडी के डिप्टी डायरेक्टर स्तर के दो अधिकारी दिल्ली से रायपुर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने अनवर से करीब छह घंटे पूछताछ की। ईडी के सूत्रों की मानें तो अनवर से शराब की बिक्री, मैनपावर सप्लाई से लेकर अन्य विषयों को लेकर पूछताछ हुई है। ईडी मंगलवार को अनवर को कोर्ट में पेश करेगी।

महापौर का ईडी को पत्र

इस बीच ईडी की पूछताछ का सामना कर रहे रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने ईडी के अपर निदेशक अभिषेक गोयल को पत्र लिखा है। ढेबर ने कहा कि दो मई को ईडी कार्यालय में मुझसे दोपहर 12 बजे से रात एक बजे तक पूछताछ की गई। मैं महापौर जैसे संवैधानिक पद पर हूं। जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी जनता के प्रति भी जिम्मेदारी है। ऐसे में जो कार्यालयीन कार्रवाई है, उसे तत्काल पूरा किया जाए।

Related Articles

Back to top button