राज्यशासन

संजीवनी और महतारी एक्सप्रेस के पहिये 9 जून से थमेंगे; ठेका कम्पनियों के शोषण से कर्मचारी त्रस्त

रायपुर,  प्रदेशभर में 9 जून को 108 और 102 की एंबुलेंस सेवाएं ठप पड़ जाएंगी। क्योंकि अपनी लंबित मांगों को लेकर संजीवनी 108 और महतारी एक्सप्रेस 102 के कर्मचारी काम बंद कर प्रदर्शन पुरे छत्तीसगढ़ राज्य में करेंगे। ठेका कम्पनियों के शोषण से त्रस्त कर्मचारी अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद हुए हैं। कल राजधानी में धरना-प्रदर्शन कर कर्मचारी नेताओं ने आंदोलन का ऐलान किया।

कर्मचारी संघ के संरक्षक एव वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल श्रीवस्तव का कहना है कि बीते दो महीनों से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके परिवार का गुजारा नहीं चल पा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके साथ हमेशा इसी तरह की स्थिति बनी रहती है,जब 3 से 4 महीनें में वेतन का भुगतान होता है। प्रदेश में संजीवनी एक्सप्रेस का संचालन जय अम्बे कंपनी द्वारा किया जा रहा है जबकि जीवीके कंपनी महतारी एक्सप्रेस का संचालन कर रही है।

7 सूत्रीय मांगे

0 प्रतिमाह 10 तारीख तक अनिवार्य रूप से वेतन का भुगतान किया जाए

0 दो माह का वेतन भुगतान 10 जून तक किया जाए

0 2018 से रूकी वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ जून माह के वेतन में एक साथ दिया जाए

0 कर्मचारियों को 60 साल तक नौकरी की सुरक्षा गारंटी दी जाए

 0 एंबुलेंस कर्मचारियों से 8 घंटे काम लिया जाए और अतिरिक्त कार्य का ओवरटाइम दिया जाए

0 एम्बुलेंस को ठेका प्रथा से मुक्त किया जाए

0 अगर कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी ठेका कंपनी और सरकार होगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button