यूपीएससी की मुख्य सिविल सर्विस 2023 की परीक्षा 15 सितंबर से
रायपुर, संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सर्विस 2023 की मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। जिसमें प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।उक्त परीक्षा के सचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर आशुतोष देवांगन को सहायक को-ऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है।
एम.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 15 सितंबर
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में सत्र 2023-25 के लिए एम.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विभागीय और सीधी भर्ती के अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची जारी कर दिया गया है। शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यायल के प्राचार्य ने बताया कि इस संबंध में यदि किसी अभ्यर्थी को दावा आपत्ति हो तो समस्त दस्तावेजों के साथ 15 सितंबर तक महाविद्यायल में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर दावा आपत्ति कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनंतिम चयन सूची राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् की वेबसाईट scert.cg.gov.in पर देखी जा सकती है।