कलियुगी बेटे ने बूढ़ी मां को जडा ऐसा थप्पड़ कि कान से बहने लगा खून, हुई मौत; पखाल भात नहीं देने की मिली सजा
राउरकेला, पखाल भात नहीं देने पर शराबी बेटे ने मां को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पड़ोसियों की सहायता से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां दो दिन तक जीवन और मौत से संघर्ष करने के बाद बूढ़ी मां ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर टांगरपाली पुलिस के द्वारा शव को जब्त किया गया एवं मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
पखाल भात न देने पर बेटे को आया गुस्सा
टांगरपाली थाना क्षेत्र के कंस्ट्रक्शन कालोनी के बी-21-22 में 53 वर्षीय नीलमणि राउत 72 वर्षीय बूढ़ी मां शशि कला राउत के साथ रहता था। 24 सितंबर की रात को नीलमणि शराब के नशे में देर रात घर लौटा। रात को मां ने उसे थाली में चावल निकालकर खाने को दिया। नीलमणि ने उनसे दिन का पखाल भात मांगा। दिन का भात नहीं होने की बात कहने पर नीलमणि गुस्सा हो गया। दिन का भात खराब होने की बात कहने पर नीलमणि ने मां को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इससे वह नीचे गिर गई एवं उनके सिर में गंभीर चोट आयी एवं कान से खून निकलने लगा।
इसका पता चलने पर पड़ोसियों की सहायता से उन्हें इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दो दिन तक इलाज के बाद उनकी मृत्यु हो गई। इसका पता चलने पर पुलिस टीम वहां पहुंची और लाश को जब्त किया व उसका पोस्टमार्टम कराया। इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया।