राज्यशासन

छत्तीसगढ़ वन विभाग को बड़ा झटका; नहीं बना सकते बारनवापारा में वन भैंसा ब्रीडिंग सेंटर..

0 भारत सरकार की एडवाइजरी.,वन्यजीव प्रेमी ने कहा अधिकारियों से हो वसूली 

रायपुर , छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा बारनवापारा अभ्यारण में बनाए जा रहे वन भैंसा संरक्षण प्रजनन केंद्र अब नहीं बनाया जा सकेगा। भारत सरकार वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य वन्य जीव संरक्षक ( प्रधान मुख्य वन्य जीव संरक्षक वन्यप्राणी) को एडवाइजरी जारी करके कहा है कि किसी भी अभ्यारण या नेशनल पार्क में ब्रीडिंग सेंटर, रेस्क्यू सेंटर नहीं बनाया जा सकता।

वन्यजीव प्रेमी नितिन सिंघवी ने बताया कि वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम में हुए संशोधन के अनुसार ब्रीडिंग सेंटर को अब जू माना गया है और किसी भी अभ्यारण या नेशनल पार्क में जू नहीं बनाया जा सकता है। इस प्रकार संशोधन के बाद किसी भी अभ्यारण या नेशनल पार्क में संरक्षण ब्रीडिंग सेंटर नहीं बनाया जा सकता है, इसके लिए नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड की अनुमति आवश्यक है। छत्तीसगढ़ वन विभाग के पास नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड की अनुमति तो क्या छत्तीसगढ़ वाइल्डलाइफ बोर्ड की भी अनुमति नहीं है। संशोधन को दिसंबर 2022 में अधिसूचित किया गया, एक अप्रैल से यह क्रियान्वित किया गया। 

अधिनियम में किये गए संशोधनों की पूरी जानकारी प्रधान मुख्य संरक्षक (वन्यप्राणी) को थी, उसके बावजूद उन्होंने 27-28 फरवरी में बारनवापारा अभ्यारण में वन भैंसे के ब्रीडिंग प्लान बनाने के लिए 29 लोगों की बैठक आयोजित की जिसमें छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ साथ सीसीएमबी हैदराबाद, एनजीओ-वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया, सेवानिवृत अधिकारी व्यक्तिगत रूप से शामिल हुए, भारत सरकार की कई संस्थाएं जैसे वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया और कई विदेशी लोग ऑनलाइन शामिल हुए। बाद में प्रधान मुख्य संरक्षक (वन्यप्राणी) ने 25 अप्रैल को केंद्रीय जू अथॉरिटी से संरक्षण ब्रेडिंग सेंटर बनाने के लिए अनुमति मांगी। केंद्रीय जू प्राधिकरण ने कानून को दरकिनार कर के 10 मई को बारनवापारा में संरक्षण ब्रीडिंग सेंटर बनाने के लिए सैद्धांतिक अनुमति दे दी। 7 अगस्त को प्रधान मुख्य संरक्षक (वन्यप्राणी) ने केंद्रीय जू प्राधिकरण को दो लाख आवेदन शुल्क का भुगतान कर एक अधिकारी को 9 अगस्त से 11 अगस्त तक हवाई जहाज से दिल्ली जल्दी से जल्दी अनुमति लेने के लिए भेजा।

*क्यों जारी की गई एडवाइजरी* 

छत्तीसगढ़ वन विभाग की इन सब कार्रवाइयों को देखते हुए वन्यजीव प्रेमी सिंघवी ने सितम्बर में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखकर आपत्ति जताई कि भारत सरकार की कई बड़ी-बड़ी संस्थाएं ऐसे वर्कशॉप में शामिल होती हैं और उसके निष्कर्ष पर क्रियान्वयन करती हैं जो कि भारतीय कानून के विरुद्ध है और इसके लिए छत्तीसगढ़ वन विभाग की और केंद्रीय जू प्राधिकरण द्वारा बारनवापारा अभ्यारण में बनाए जा रहे ब्रीडिंग सेंटर को दी गई गैरकानूनी सैद्धांतिक अनुमति का उदाहरण दिया। सिंघवी के पत्र को गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। 

*वसूली हो अधिकारियों से*

सिंघवी ने कहा कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) को जब मालूम था की बारनवापारा अभ्यारण में संरक्षण ब्रीडिंग सेंटर नहीं बनाया जा सकता तो अप्रैल में असम से 50 लाख खर्च कर चार वन भैसा क्यों लाये। फरवरी में वर्कशॉप क्यों आयोजित किया, जिसमें उन्होंने शामिल होने वालों को लाखों रुपए टीए डीए, खाना, रुकने पर खर्च किया। दो लाख केंद्रीय जू प्राधिकरण को दिए, अधिकारी को दिल्ली भेजने में पचास हजार खर्च किए, इन सब की वसूली प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) से की जानी चाहिए, वसूली के लिए उन्होंने प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है।

असम के वन भैसों को वापस भेजे 

सिंघवी ने कहा कि वन विभाग के पास वन भैंसे का ब्रीडिंग प्लान आज तक नहीं है, इसके बावजूद भी साढे तीन साल पहले दो वन भैसों को असम से पकड़ कर लाकर बंधक बना रखा है। चार और को अप्रैल में लाकर बंधक बना रखा है, जबकि कोर्ट के आदेश के अनुसार इन्हें 31 मई तक बारनवापारा अभ्यारण में छोड़ जाना था। सिंघवी के अनुसार असम और छत्तीसगढ़ की जलवायु में बहुत फर्क है, प्राकृतिक रूप से असम के वन भैंसें छत्तीसगढ़ के जंगलों में नहीं रह सकते, इसलिए इन्हें वापस असम भेज देना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button