FEDERATION; सीएम साय बोले- कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार गंभीर

0 मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य भेंट
रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित 11 सूत्रीय मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने धैर्यपूर्वक सभी बिंदुओं को सुना और कहा कि सरकार कर्मचारियों की जायज़ मांगों एवं समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही ठोस एवं सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे। श्री साय ने कहा कि कर्मचारी वर्ग शासन-प्रशासन की रीढ़ है। उनकी कार्यकुशलता और समर्पण से ही शासन की नीतियाँ और कार्यक्रम प्रभावी रूप से क्रियान्वित होते हैं।
भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ कमल वर्मा, प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी, प्रांतीय प्रवक्ता जी.आर. चंद्रा एवं चंद्रशेखर तिवारी, प्रांतीय संगठन मंत्री रोहित तिवारी, प्रांतीय सलाहकार बी.पी. शर्मा, पंकज पाण्डेय, राकेश शर्मा, उप जिला संयोजक जशपुर अजय गुप्ता तथा जिला संयोजक जशपुर संतोष कुमार टांडे उपस्थित रहे।