कृषि

INDEPENDENCE DAY;कुलपति डॉ. चंदेल ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली

0 उज्बेकिस्तान के शिक्षाविद एवं वैज्ञानिक 21 अगस्त को कृषि विश्वविद्यालय आएंगे
रायपुर, 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति डॉ. (कर्नल) गिरीश चंदेल ने कृषि महाविद्यालय, रायपुर में विश्वविद्यालय स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराया एवं परेड की सलामी ली। कुलपति डॉ. चंदेल ने यहां आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के छात्रों को कृषि की उच्च शिक्षा में अग्रसर करने के लिए देश के लगभग 70 से अधिक अग्रणी विश्वविद्यालयों एवं अनुसंधान संस्थाओं के साथ एम.ओ.यू. किया है। इस कड़ी में विदेशी संस्थानो के साथ सर्व प्रथम उज्बेकिस्तान के डेनो इंस्टीट्यूट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड पैडायोगी के साथ एम ओ यू किया गया एवं उज्बेकिस्तान का प्रतिनिधि मंडल 21 अगस्त को हमारे विश्व विद्यालय में उपस्थित होगा।

डॉ. चंदेल ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान शैक्षणिक सत्र से नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसके निश्चित रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में महाविद्यालय के उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं, खेलकूद एवं एन.सी.सी. के कैडेट्स, Best AICRP Awarded  सम्मान प्रमाण पत्र का ग्रुप लिडर को वितरण, एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों को बी एवं सी सर्टिफिकेट प्रदान किये। कार्यक्रम के दौरान एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के कैडेट्स द्वारा देश भक्ति गीतों का प्रस्तुतिकरण दिया गया। क्लस्टर क्लास रूम के समीप माननीय कुलपति महोदय एवं प्रशासनिक अधिकारियां द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर एवं शोधार्थी छात्र एवं छात्रओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित संगोष्ठीयों में बेस्ट पोस्टर, बेस्ट प्रेजेंटेशन आदि अवार्ड प्राप्त किये। इसी प्रकार विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों एवं वैज्ञानिकों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट सांइटिस्ट, बेस्ट एग्रीकल्चर इंजिनियर आदि अवार्ड प्राप्त किया। समारोह में कुलसचिव श्री डॉ. सी.पी. खरे, विश्वविद्यालय के संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. विवेक त्रिपाठी, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस.एस. टुटेजा, निदेशक शिक्षण डॉ. ए.के. दवे निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. राजेन्द्र लाकपाले, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आरती गुहे, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनय पाण्डेय, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस.एस. सेंगर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कृषि विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में कुलसचिव ने किया ध्वजारोहण
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के प्रशासनिक भवन में कुलसचिव डॉ. सी.पी. खरे ने राष्ट्रध्वज फहराया और झण्डे को सलामी दी। इस अवसर पर ओ.एस.डी. (स्थापना) डॉ. श्रीकान्त चितले, उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. येमन कुमार देवांगन सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button