ACCIDENT; ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत, पिकनिक मनाकर लौट रहे थे
महासमुंद, जिले में शुक्रवार दोपहर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। ग्राम परसदा के पास गाड़ाघाट से पिकनिक मनाकर लौट रहे दो बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे युवक की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। पुलिस ने फरार आरोपी अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने पीएम पश्चात शवों को स्वजनों को सौंप दिया।
घटना के संबंध में कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब दो बजे की है। बेमचा निवासी रामेश्वर (19) और धनेश्वर निर्मलकर (23) गांव के दो अन्य युवकों के साथ दो अलग-अलग बाइक से पिकनिक मनाने के लिए गाड़ाघाट गए थे। दोपहर को वापस लौट रहे थे। ग्राम परसदा स्थित राईस मिल के पास पहुंचे थे तभी सामने की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे को संजीवनी 108 से महासमुंद मेडिकल कालेज लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं पिकनिक मनाने गए साथी युवक पीछे होने की वजह से बच गए।
इधर, घटना के बाद से ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर स्वजन तुरन्त मौके पर पहुंच गए। मृतक से लिपटकर स्वजन बिलखते रहे। घटना के बाद सड़क पर यातायात कुछ देर के लिए अवरुद्ध रहा।