कृषि

PADDY; 14,711 कट्टा धान एवं तीन वाहन जब्त,दो बिचौलियों की दुकानें सील ,दो पटवारी निलंबित

0 अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के मामले में कार्रवाई

रायपुर, राज्य के महासमुंद जिले में तीन अलग-अलग प्रकरणों में कुल 14,711 कट्टा अवैध धान तथा तीन वाहन जब्त किए गए। महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मोहदा में टिकेश्वर यादव के आवास, दुकान एवं गोदाम के निरीक्षण के दौरान लगभग 1,000 कट्टा धान अवैध रूप से संग्रहित पाया गया, जिसे जब्त कर कृषि उपज मंडी पिथौरा के सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम भूरकोनी क्षेत्र में अवैध धान परिवहन की सूचना पर की गई कार्रवाई में दो ट्रैक्टरों के माध्यम से धान का परिवहन करते पाए जाने पर कुल 170 कट्टा धान जब्त किया गया। दोनों ट्रैक्टरों को भी जब्त किया गया है।

  बसना विकासखंड अंतर्गत ग्राम परगला में 51 कट्टा धान के अवैध परिवहन का मामला पकड़ में आया। धान जब्त करने के साथ ही संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध मंडी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत चेक पोस्ट टेमरी में अवैध धान परिवहन करते पाए जाने पर वाहन सहित 250 कट्टा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना कोमाखान के सुपुर्द किया गया।

दो बिचौलियों की दुकानों को किया गया सील

बलौदाबाजार जिले में विभिन्न तहसीलों में की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान बिचौलियों और फुटकर व्यापारियों से भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित धान जब्त किया गया है। जिले के भाटापारा तहसील अंतर्गत ग्राम धुर्राबांधा में पुनीत पाल के निवास से 452 कट्टा (लगभग 180 क्विंटल) अवैध धान जब्त किया गया। संबंधित व्यक्ति द्वारा धान के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिस पर नियमानुसार जब्ती की कार्रवाई की गई। तहसील कसडोल अंतर्गत ग्राम कोमसरा में बिचौलिया व्यापारी मुरीतराम के पास से  22.40 क्विंटल तथा ग्राम खर्वे में बिचौलिया व्यापारी जगदीश के पास से 41 क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित पाया गया, जिसे टीम द्वारा जब्त कर संबंधित ग्राम कोटवार के सुपुर्द किया गया। इसके अतिरिक्त कसडोल क्षेत्र के दो अन्य बिचौलियों के यहां दबिश देकर कुल 85 कट्टा धान जब्त किया गया तथा उनकी दुकानों को सील कर दिया गया है।

  इसी प्रकार तहसील पलारी अंतर्गत ग्राम अमेरा में फुटकर व्यापारी विश्वनाथ पटेल से 12 क्विंटल, दर्शन पटेल से 11.20 क्विंटल तथा ग्राम पाहंदा में व्यापारी गजेन्द्र घृतलहरे से 12 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। ग्राम लवन में फुटकर व्यापारी जगमोहन साहू के प्रतिष्ठान से 46 बोरी (18.40 क्विंटल) तथा रामखिलावन साहू के प्रतिष्ठान से 96 बोरी (38.40 क्विंटल) सहित कुल 56.80 क्विंटल धान जब्त किया गया। वहीं ग्राम नरधा में बिचौलिया घनश्याम, पिता भगतराम कोलता के पास से 36 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया।

दो पटवारी निलंबित : धान उपार्जन में लापरवाही का मामला

सक्ती जिले में धान उपार्जन की व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले पटवारी विशेश्वर सिंह सिदार एवं शेरसिंह राठिया को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने कहा है कि धान खरीदी के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पटवारी विशेश्वर सिंह सिदार को धान उपार्जन केन्द्र भोथिया का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। उनके द्वारा सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही तथा टोकन सत्यापन संबंधी समीक्षा बैठक में बिना पूर्व सूचना एवं अनुमति के अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया गया है। इसी प्रकार मालखरौदा के समिति सकर्रा एवं सोनादुला में नोडल अधिकारी के रूप में पदस्थ हल्का पटवारी शेरसिंह राठिया द्वारा शासन के निर्देशों का अवहेलना, भौतिक सत्यापन तथा धान खरीदी से जुड़े टोकन सत्यापन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है।  

Related Articles

Back to top button