ADMISSION;कालेजों में छात्रों की भीड, प्रवेश के लिए मारामारी,आनलाइन फार्म भरे बिना दाखिला नहीं, ओपन काउंसलिंग शुरु
रायपुर, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबंद्ध कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया का आगाज़ हो चुका है, जहां छात्रों की भीड लगी हुई है। कोरोना महामारी के पांच साल बाद यह पहला मौका है जब छात्रों को खुला प्रवेश मिल रहा है, और कालेज परिसरों में चारों ओर छात्रों का जोश और उमंग साफ नजर आ रहा है। गर्मी और उमस के बावजूद, खिड़कियों पर लंबी कतारों में खड़े होकर छात्र अपने सपनों को साकार करने के लिए तत्पर हैं। सरकारी, अनुदान प्राप्त और निजी कालेजों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी।
अभिभावक भी अपने बच्चों के इस नए सफर को लेकर उत्साहित हैं। शिक्षा के महत्व को समझते हुए वे अपने बच्चों को हर संभव समर्थन दे रहे हैं। कालेज प्रशासन ने भी छात्रों और अभिभावकों के सहयोग के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष काउंटर लगाए गए हैं, जहां छात्रों को मार्गदर्शन और सहायता दी जा रही है।
शिक्षा का जुनून और कालेज में कदम रखने की खुशी युवाओं में स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। छात्र-छात्राओं के चेहरों पर एक नई चमक है। अपने पसंदीदा कालेज में प्रवेश पाकर वे अपने भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। कालेज परिसरों में जहां एक तरफ छात्रों का हर्ष और उल्लास देखा जा सकता है, वहीं दूसरी तरफ कालेज प्रशासन भी छात्रों की स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इन दस्तावेजोंंकी जरुरत
छात्रों को प्रवेश कन्फर्म होने पर प्रवेश शुल्क के साथ कालेजों में अपने दस्तावेज भी जमा करने होंगे। जिसमें कक्षा 10वीं अंकसूची, कक्षा 12वीं अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षण), आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो चार पासपाेर्ट साइज फोटो पालक की दो फोटो के साथ स्वंय का मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी जरूरी है। कालेजों में मूल दस्तावेजों की जांच होगी।
साइंस कॉलेज में आधी से अधिक सीटें खाली, आज ओपन काउंसलिंग का अंतिम दिन
राजधानी के सबसे बड़े शासकीय नागार्जुन पीजी विज्ञान महाविद्यालय में दो मेरिट लिस्ट निकलने के बाद भी स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आधी से अधिक सीटें खाली है। कालेज ने पहली मेरिट लिस्ट 26 जून को और दूसरी 8 जुलाई को जारी की थी, जिसमें 80 फीसदी से ऊपर कटऑफ गया है।दोनों में मेरिट लिस्ट के अनुसार प्रवेश की अंतिम तिथि 13 जुलाई थी। शनिवार तक कॉलेज में बॉयो और मैथ्स ग्रुप की मात्र 33 फीसदी सीटें भरीं थी। 15 जुलाई से शुरु ओपन काउंसिलिंग के जरिए 19 जुलाई तक प्रवेश दिया जाएगा। आज अंतिम दिन ओपन काउंसिलिंग में 12वीं में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त पाने वाले विभिन्न विषयों के छात्र-छात्राओं को सुबह 11 बजे से बुलाया गया है।
बीएससी में 954 सीटें
साइंस कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर के लिए कुल 954 सीटें हैं, जिसमें सर्वाधिक बीएससी बायो में 220 और मैथ्य में 230 सीटें शामिल हैं। भू-गर्भ शास्त्र (जूलॉजी, बॉटनी), रक्षा-अध्ययन में 30-30 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। सूक्ष्म जीव विज्ञान में 40, जैव-रसायन में 24, जैव प्रौद्योगिकी में 60, सूचना प्रौद्योगिकी में 63, कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी में 63 सीटें हैं। 50-50 सीटें भूगोल और अर्थशास्त्र की हैं। बॉयो ग्रुप में अब तक 100 से अधिक व मैथ्य ग्रुप में भी 100 से अधिक ने प्रवेश लिया है।
छत्तीसगढ़ कॉलेज में ओपन काउंसलिंग आज से
रायपुर के दूसरे सबसे बड़े महाविद्यालय छत्तीसगढ़ कॉलेज ने तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। तीसरी मेरिट लिस्ट भी 70 फीसदी से ऊपर कटऑफ गया है। तीसरी मेरिट लिस्ट में बीए का कटऑफ 74.2 फीसदी, बीएससी बायो में 81 फीसदी, बीएससी मैथ्स में 78 फीसदी और बीकॉम में 89 फीसदी कटऑफ गया है। इसके अनुसार 18 जुलाई तक प्रवेश दिया गया। इसके बाद खाली सीटों के लिए 19, 20 और 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ कॉलेज में ओपन काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। 13 जुलाई तक महाविद्यालय में बीए में 96, बीएससी बॉयो मेें 60, बीएससी मैथ्स में 32 और बीकॉम में 111 सीटों में प्रवेश दिया जा चुका है। शेष सीटों पर अब तीसरी मेरिट लिस्ट के अनुसार काउंसलिंग होगी।
छत्तीसगढ़ कॉलेज में 1400 सीटें
छत्तीसगढ़ कॉलेज में बीकॉम, बीए, बीएससी और लॉ डिपार्टमेंट में ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए करीब 1400 सीटें हैं। बीकॉम फर्स्ट ईयर में 235, बीकॉम कम्प्यूटर साइंस में 30 सीटें हैं। बीकाम में 355 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। ( Chhattisgarh College ) बीएससी बायो में 265 और मैथ्स में 203 सीटें हैं। विधि प्रथम सेमेस्टर में 120 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। वहींए पीजीडीसीए में 50 सीटें उपलब्ध हैं। साथ ही एलएलबी में 160 सीटें उपलब्ध हैं।