महुए के लड्डू से लेकर नैनो फर्टिलाइजर की दिखेगी झलक
राष्ट्रीय किसान मेले में एग्रो स्टार्टअप्स भी लगाएंगे स्टाल
रायपुर, छत्तीसगढ़ शासन के कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 23 से 25 फरवरी 2020 तक ग्राम तुलसी-बाराडेरा में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि मेले में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (रफ़्तार) के माध्यम से संचालित ‘‘एग्रीबिजनेस इनक्यूबेटर’’ परियोजना के चुनिंदा कृषि स्टार्टअप राष्ट्रीय कृषि मेले में भागीदारी करेंगे। यह परियोजना कृषि सहकारिता और किसान कल्याण विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से संचालित की जा रही है।
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस.के. पाटिल के मार्गदर्शन में राबी की विशेष पहल नवाचारी युवकों एवं नवोन्मेषी कृषकों के लिए संचालित की जा रही है जिसमें नवाचारी उद्यम को स्थापित करने केतु 5 लाख से 25 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवयी जा रही है।राष्ट्रीय कृषि मेला में इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय राबी के स्टार्टअप्स बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएंगे। इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के ‘‘एग्रीबिजनेस इनक्यूबेटर’’ परियोजना से कुणाल साहू ‘‘रामांजलि ऑर्गेनिक्स’’ एकीकृत खेती की पद्ध्धति लेकर आएँगे जिसे अपनाकर कोई भी कृषक एक खेत से छह प्रकार की उपज ले सकता है। कोयतूर फिश फार्मिंग भिलाई से सुश्री वंदना चुरेन्द्र ‘‘बायोफ्लॉक सघन मतस्य पालन’’ की नवीन तकनीक का स्टाॅल लगाएंगी। ऐग्रीराइड्स जगदलपुर के दीपक ध्रुव ‘‘आटोमेटिक सूक्ष्म सिंचाई यन्त्र’’ का प्रदर्शन करेंगे। नेचर वाल, रायपुर के योगेश कुमार सोनकर ‘‘नवीन आल इन वन प्रोडक्ट’’ जो मिटटी की जलधारण क्षमता को कई गुना बढ़ा देता है तथा यह एक जैविक उर्वरक है जिसका जीवंत प्रदर्शन ‘‘अर्थ एलिक्सिर’’ पद्धति से श्री सोनकर द्वारा किया जाएगा।
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित इस परियोजना में दंतेवाड़ा जिले के शिव गोविन्द सिंह ने भी अपना स्टार्टअप ‘‘जंगली हेल्थी’’ स्थापित किया है जो महुआ दलिया, महुआ लड्डू, एवं अन्य महुआ उत्पाद का विक्रय हेतु स्टाॅल लगाएंगे। संस्कृति हर्बल्स रायपुर के चंद्रेश चैाधरी एसेंशियल आॅयल ब्लंेड्स का स्टाॅल लगाएंगंे, अभिनीति एग्रो भिलाई की सुश्री हेमलता देशमुख अंकुरित मोटे अनाज की कूकीज, बिस्किट्स, केक्स, हेल्थ ड्रिंक पाउडर आदि बेकरी प्रोडक्ट्स के विक्रय हेतु स्टाॅल लगाएंगी। नेत्रम आयुर्वेद रायपुर के देव गर्ग नेत्रम अंजन एवं अन्य आयुर्वेदिक औषधीय उत्पाद का स्टाॅल लगाएंगे, पुरुषोत्तम लाल साहू ‘‘यगुरुदेव हाईटेक हर्बल्स गरियाबंद’’ द्वारा मेडिसिनल और एरोमेटिक एसेंशियल आयल एवं परफ्यूमरी प्रोडक्ट्स का स्टाल लगाएंगे, अंकित कटकवार ‘‘गौ देन आर्गेनिक’’ काऊ पॉट का स्टाॅल लगाएंगे, सुलज्योति बागची ‘‘आदित्य बायोइनोवेशन नागपुर’’ द्वारा नेनोफर्टिलाइजर जैसी नई तकनीक किसानो के लिए प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु लगाया जाएगा।
582097 562630 very good post, i surely enjoy this web site, keep on it 920294
506 414410In case you have been injured as a result of a defective IVC Filter, you must contact an experienced attorney practicing in medical malpractice cases, specifically someone with experience in these lawsuits. 533435