लाकडाउन; कृषि मशीनरी व कलपुर्जों की दुकानें और हाईवे पर ट्रकों के गैरेज चालू रहेंगे
लाॅकडाउन के दौरान किसानों को परेशानी से बचाने की कवायद रायपुर, नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कृषि मशीनरी की बिक्री दुकानें तथा इससे संबंधित स्पेयर पार्ट और मरम्मत दुकानें तथा राज्य मार्गों पर ट्रक रिपेयर दुकानों के संचालन के संबंध में पूर्व में जारी निर्देशों में चतुर्थ संशोधन किया गया है। इसके तहत देश में जारी लाॅकडाउन के दौरान खेती-किसानी को लेकर सरकार द्वारा कई तरह की छूट प्रदान की गई है ताकि किसानों को कोई परेशानी नही हो और देश में खाद्यान्न की कमी भी नहीं आने पाए।
इस तारतम्य में गृह मंत्रालय द्वारा पूर्व में जारी आदेश में चतुर्थ संशोधन करते हुए एक और आदेश जारी किया गया है। यहां मंत्रालय महानदी भवन स्थित सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त विभागों के भारसाधक सचिव, संभागायुक्त, जिला कलेक्टर और विभागाध्यक्षों को उक्त आदेश प्रसारित कर दिया गया है और उन्हें जारी निर्देशों के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। खेती-किसानी के संबंध में गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार कृषि मशीनरी तथा उनके कल-पुर्जों की दुकानें लाॅकडाउन के दौरान चालू रखी जा सकेगी। इस छूट में संबंधित आपूर्तिकर्ताओं को भी शामिल किया गया है। इसी तरह हाईवे पर ट्रकों की मरम्मत करने वाले गैरेज तथा पेट्रोल पम्पों को भी चालू किया जा सकेगा ताकि कृषि उपज का परिवहन सुगमता से हो सके। इसके तहत चाय बगानों पर अधिकतम 50 प्रतिशत कर्मचारी रखते हुए काम किया जा सके। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि इस दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए और बीमारी से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। इनमें जिला प्रशासन को सतत् रूप से निगरानी रखने के लिए भी कहा गया है।
755248 827993How considerably of an significant content, maintain on penning significant other 956677