व्यर्थ बह रहे रबी पानी को तालाबों मेंं डालने सिंचाई मंत्री से आग्रह
रायपुर, सिंचाई बाँधों से रबी धान को सिँचाई पानी देने नहरों मेंं आवश्यक लेवल बनाये रखने के प्रयास मेंं छोडे जा रहे पानी मेंं से व्यर्थ बह रहे पानी को ग्रामों के निस्तारी तालाबों मेंं भरने की मांग ज्ञापन देकर किसान सँघर्ष समिति ने जल सँसाधन मँत्री रवीन्द्र चौबे से की है । इस ज्ञापन को आवश्यक कार्यवाही हेतु विभागीय प्रमुख अभियंता को मँत्री कार्यालय द्वारा प्रेषित किये जाने की जानकारी मिली है ।
इस वर्ष बाँधों मेंं खरीफ सिँचाई व निस्तारी तथा अन्य उपयोग के लिये पानी सुरक्षित रखने के बाद भी पर्याप्त पानी बचे रहने की स्थिति को देखते हुये शासन ने किसानों को ग्रीष्मकालीन धान हेतु पानी उपलब्ध कराया है । रबी धान बुवाई हेतु पूर्व मे दिसंबर -जनवरी माह मे छोडे गये पानी के समय भी नालों मे व्यर्थ पानी जाने की स्थिति व उस समय तालाबों मे पानी जाने के रास्तों मे पडने वाले खेतों मे उन्हारी फसल लगे होने के चलते घ्यानाकर्षण कराये जाने पर नहरों मे पानी के गेज को नियँत्रित कर पानी को व्यर्थ बरबाद होने से बचाने मे विभाग ने सफलता हासिल की थी ।अब रबी धान को नियमित सिँचाई की आवश्यकता है और चयनित ग्रामों के चयनित रकबोँ तक पानी पहुँचाने नहरों मे लेवल बनाये रखने के प्रयास मे अतिरिक्त पानी व्यर्थ नालों सहित आऊटलेटोँ के माध्यम से खाली खेतों मे जा बरबाद हो रहा है । इस स्थिति के मद्देनजर समिति सँयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने करोना सँक्रमण की वजह से हालात को देखते हुये श्री चौबे को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन मे तालाबों मे पानी जाने के रास्ते के खेतों को उन्हारी लुवाई के बाद खाली हो जाने व निस्तारी तालाबों को भरने मे कोई अडचन न होने की ओर ध्यानाकृष्ट कराते हुये बेकार जाने वाले इस पानी का उपयोग निस्तारी तालाबों को भरने मेंं करने का आग्रह किया है ताकि पानी ग्रामीणों के निस्तार के काम आ सके । ज्ञापन की प्रति महानदी जलाशय परियोजना के मुख्य अभियंता के . एस . ध्रुव व जल प्रबँध सँभाग क्रमांक 1 के कार्यपालन अभियंता अजय श्रीवास्तव को भी व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित कर महानदी मुख्य नहर के कनकी क्रास रेग्युलेटर तक रबी धान हेतु पानी दिये जाने की स्थिति को देखते हुये फिलहाल यहां तक के माइनरों व वितरक शाखाओं के कमाँड एरिया मे आने वाले ग्रामों के तालाबों तक इस बेकार बह रहे पानी को पहुँचवाने आवश्यक व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया है ।