4.91 करोड़ किसानों के खाते में जल्द ट्रांसफर होंगे 9826 करोड रु.
कोरोना से राहत दिलाने किसानों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन के इस दौर में केंद्र सरकार अपनी योजनाओं के जरिए गरीब और निम्न वर्ग के लोगों को राहत देने का प्रयास कर रही है. 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज में भी सरकार उज्ज्वला और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के जरिए लोगों की मदद कर रही है. इसी कड़ी में सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर रही है. लॉकडाउन के बीच सरकार पीएम-किसान योजना के तहत 4.91 करोड़ किसान परिवारों को 9,826 करोड़ रुपये का आवंटन कर चुकी है. लॉकडाउन में 4.91 करोड़ किसानों को लाभ
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी. तोमर ने एक ट्वीट में लिखा, ‘देश में कोरोना संकट के चलते प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लॉकडाउन अवधि के दौरान लभगग 4.91 करोड़ किसान परिवार लाभान्वित हुए हैं और 9,826 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.’ इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि यह रकम 24 मार्च 2020 से लेकर 3 अप्रैल 2020 जारी की गई है. तोमर ने इस ट्वीट के साथ एक फोटो में शेयर किया, जिसमें इस आवंटन के बारे में जानकारी दी गई है.