स्वास्थ्य

AIIMS के डायरेक्टर डॉ नागरकर बोले- नए पॉजिटिव मरीजों में पुराना वैरिएंट; मरीजों के लिए 20 बेड रिजर्व

रायपुर, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर रायपुर AIIMS के डायरेक्टर, प्रोफेसर डॉ नितिन एम नागरकर ने कहा है कि, प्रदेश में जितने भी मरीज मिले हैं। उनमें पुराना वैरिएंट मिला है। रायपुर एम्स में जीनोम सीक्वेंसिंग लगातार जारी है।

डॉ नागरकर ने कहा, अभी ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं। रायपुर एम्स में कोरोना OPD चालू है। और कोविड मरीजों के लिए 20 बेड रिजर्व रखे गए हैं। इसके अलावा सतर्कता बरतने की अपील भी की गई है।

डॉ नितिन नागरकर ने कहा, इस वक्त छत्तीसगढ़ में पिछले 6 महीने की तुलना में कोरोना के मामले ज्यादा बढ़े हैं। उन मरीजों को ज्यादा दिक्कत हो सकती है, जिन्हें को-मॉर्बिडिटी है यानी जिनको कोरोना के अलावा कोई और बीमारी है।

लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले

शुक्रवार को 209 मरीज मिले। बलौदाबाजार जिले में एक की मौत हो गई। जबकि बीते 24 घंटों में कोरोना के 370 मरीज मिले थे । इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई थी। प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 1469 हो गई है। पॉजिटिविटी दर बढ़कर 13.78 % हो गई है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस रायपुर, राजनांदगांव और बिलासपुर में है। सुकमा में एक भी एक्टिव केस नहीं है।

Related Articles

Back to top button