MEDICAL EDUCATION;एमबीबीएस दाखिला में जमकर हुई धांधली? मेडिकल कॉलेजों में फर्जी स्टूडेंट्स के दाखिले

0 सीबीआई जांच के बीच NMC की जांच में बड़ा खुलासा,मेडिकल कॉलेजों के पास 7 दिन का समय
रायपुर, देश के नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की ओर से 2024-25 के शैक्षणिक वर्ष में मेडिकल छात्रों के एडमिशन को लेकर कुछ गड़बड़ियां देखने को मिली हैं। सभी मेडिकल कॉलेजों को अपना स्टूडेंट डेटा तुरंत चेक करने का आदेश दे दिया गया है। NMC के अंदर कथित भ्रष्टाचार की जांच कर रही सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के कारण नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से यह जांच की जा रही है।
एनएमसी के अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड को पता चला कि कुछ मेडिकल कॉलेजों ने गलत स्टूडेंट जानकारी दी है। इसमें कई छात्र तो ऐसे हैं जिनकी स्टूडेंट आईडी ही मौजूद नहीं है। रेगुलेटर ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया है जिसमें उन एंट्री नंबरों की जानकारी दी गई है जहां ये गड़बड़ियां पाई गई हैं। इससे पता चलता है कि समस्या कितनी बड़ी है।
गलतियों को ठीक नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे
इन समस्याओं को ठीक करने के लिए, NMC ने कॉलेजों और छात्रों को गड़बड़ियों की रिपोर्ट करने के लिए 7 दिन का समय दिया है। साथ ही NMC ने चेतावनी दी है कि अगर इन गलतियों को ठीक नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। कॉलेजों को अपने स्टूडेंट रिकॉर्ड की जांच करके यह सुनिश्चित करना होगा कि वे सही हैं। जिन छात्रों के नाम एडमिशन लिस्ट में नहीं हैं, उन्हें तुरंत अपने कॉलेज, डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन या काउंसलिंग अथॉरिटी से संपर्क करने के लिए कहा गया है।
यह आदेश NMC के उस पहले अनुरोध के बाद आया है जिसमें उसने सभी कॉलेजों से MBBS में एडमिशन लेने वाले छात्रों की लिस्ट जमा करने के लिए कहा था ताकि एक ऑफिशियल रिकॉर्ड बनाया जा सके। “गलत एंट्री” पाए जाने से एडमिशन प्रोसेस की ईमानदारी पर सवाल उठ रहे हैं।